/newsnation/media/media_files/2025/12/13/what-is-jeffrey-epstein-file-2025-12-13-15-55-38.jpg)
क्या है जेफरी एपस्टीन फाइल? Photograph: (Social Media)
अमेरिका में इनदिनों एपस्टीन फाइल्स का मामले से राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को परेशान कर रखा है. एपस्टीन फाइल्स के मामले के चलते ट्रंप बार-बार विपक्ष के निशाने पर आ जाते हैं. ये मामला बाल यौन शोषण के दोषी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के यौन अपराधों से जुड़ा हुआ है. जिसमें बार-बार ट्रंप का भी नाम सामने आ जाता है. जिसके चलते ट्रंप अपने ही समर्थकों और अपनी रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी विरोध का सामना कर रहे हैं. एपस्टीन फाइल से जुड़ी नई तस्वीरें शुक्रवार को बार फिर से सामने आईं. इसके बाद इस मामले ने अमेरिका में फिर से तूल पकड़ लिया. ऐसे में जानते हैं आखिर क्या है एपस्टीन फाइलों से जुड़ा मामला?
जानें क्या है एपस्टीन फाइल्स मामला?
दरअसल, ये मामला एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के बाद सामने आया था. इस मामले में 2008 में जेफरी एपस्टीन ने अभियोजकों के साथ एक समझौता किया था. उस समय 14 साल की एक लड़की के माता-पिता ने फ्लोरिडा में पुलिस को बताया कि जेफरी एपस्टीन ने अपने पाम बीच स्थित घर में उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की. उस घर में लड़कियों की कई तस्वीरें मिलीं. यही नहीं एपस्टीन को एक नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने का दोषी भी ठहराया गया. जिससे एपस्टीन को यौन अपराधी के रूप में जाना गया. लेकिन इस समझौते के चलते उसे जेल की सजा से बचा लिया गया.
लेकिन 11 साल बाद एपस्टीन पर यौन शोषण के लिए नाबालिग लड़कियों का नेटवर्क चलाने का आरोप लगा. एपस्टीन को जेल में डाल दिया गया. लेकिन मुकदमे का इंतजार करते हुए जेफरी एपस्टीन की जेल में ही मौत हो गई. उसकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया. इन दोनों आपराधिक जांचों में पीड़ितों और गवाहों के इंटरव्यू के टेप और उसकी कई संपत्तियों पर छापेमारी की गई.
इस दौरान कई वस्तुएं और दस्तावेजों का जखीरा इकट्ठा किया गया. इन्ही को एपस्टीन फाइल कहा जाता है. जेफरी एपस्टीन के अपराध में भागीदार उसकी ब्रिटिश सह-साजिशकर्ता और पूर्व प्रेमिका घिसलीन मैक्सवेल की भी अलग से जांच की गई. जिसे 2021 में एपस्टीन के साथ मिलकर यौन शोषण के लिए लड़कियों की तस्करी की साजिश का दोषी ठहराया गया. एपस्टीन और मैक्सवेल दोनों पर मुकदमे भी चले.
एपस्टीन फाइलों में किन-किन का नाम शामिल?
जेफरी एपस्टीन की संपत्ति से संबंधित जारी किए गए ईमेल और तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का नाम भी शामिल है. हालांकि ट्रंप हमेशा किसी भी गड़बड़ी से इनकार करते रहे हैं. अरबपति एलन मस्क और एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर जिन्हें पहले प्रिंस एंड्रयू के नाम से जाना जाता था का नाम भी इसी साल सितंबर में जारी किए गए उड़ान लॉग में सामने आया था. वहीं माउंटबेटन-विंडसर ने भी पहले किसी भी गलत काम से साफ इनकार किया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us