/newsnation/media/media_files/2025/11/26/imran-khan-death-2025-11-26-16-09-19.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल अफगान मीडिया ने दावा किया है कि जेल में इमरान की हत्या कर दी गई है. हालांकि पाकिस्तान इसे अफवाह बता रहा है. लेकिन परिजनों के आरोप के बाद शक और गहराता जा रहा है. बता दें कि इमरान के परिवार का आरोप है कि उन्हें बीते तीन हफ्तों से जेल में इमरान से न तो मिलने दिया जा रहा है और न ही बात कराई जा रही है.
पंजाब प्रांत के आईजी से शिकायत
इमरान खान की तीनों बहनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें भाई इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है. पाकिस्तान की अदियाला जेल में बीते 21 दिन से न तो बात कराई जा रही है और न ही किसी को मिलने दिया जा रहा है. इसको लेकर इमरान की बहनों ने बकायदा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के आईजी से शिकायत भी दर्ज कराई है. शिकायत में बहनों ने आरोप लगाया है कि इमरान के साथ जेल में बर्बर हिंसा की जा रही है.
यही नहीं नोरीन नियाजी ने लिखा कि 71 वर्ष की उम्र होने के बाद भी पुलिस ने उन्हें पीटा, उनके बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर घसीटा. यही नहीं पुलिस उन्हें इस कदर परेशान कर रही है कि सड़कों की लाइट बंद कर दी जाती हैं और फिर उन्हें सड़कों मारा जाता है.
Reports are now surfacing from inside the prisons of PUnjabi Pakistan that Imran Khan, who was being held in custody, has been killed by Asim Munir and his ISI administration according to several news outlets. If this information is confirmed to be true, it marks the absolute end… pic.twitter.com/SbbVB5uJll
— Ministry of Foreign Affairs Baluchistan (@BaluchistanMFA) November 26, 2025
अफगान मीडिया ने किया इमरान की हत्या का दावा
अफगान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इमरान खान की हत्या का दावा किया गया है. इनमें अफगान मीडिया आउटलेट शामिल है. उसका दावा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी जेल, Adiala Jail (रावलपिंडी) में हिरासत के दौरान हत्या कर दी गई है. इस खबर ने देश में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी है. दावे के अनुसार, जेल में कथित प्रताड़ना के बाद इमरान खान को मौत के घाट उतार दिया गया और उनका शव जेल से बाहर ले जाया गया.
परिवार और पार्टी का गुस्सा 'हमें मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा?'
इमरान खान की बहनें- अलीमा खान, नोरीन खान और उज़मा खान और उनके समर्थक इस बात पर कड़े आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें जेल में बंद इमरान से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके चलते जेल के बाहर समर्थकों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. PTI पार्टी समर्थकों का कहना है कि अगर इमरान खान जिंदा व सुरक्षित हैं, तो उन्हें मिलने की अनुमति दी जाए.
विरोध, पुलिस और राजनीति में उठ रहा तनाव
बता दें कि मंगलवार की रात ही हजारों समर्थक जेल के बाहर एकत्र हुए थे. उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई पुलिस को तैनात कर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा. अधिकारियों ने मामले में स्पष्टीकरण और पारदर्शी जानकारी देने की मांग की जा रही है. दूसरी ओर, सरकार और जेल प्रशासन ने यह दावा किया है कि यह खबर 'बेमौजूद' है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की पिछली अफवाहों को पहले भी खारिज किया जा चुका है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us