/newsnation/media/media_files/2025/02/25/pXYnB05hlZu1OYp74RK2.jpg)
Vivek Ramaswamy
अमेरिका के हिंदू व्यापारी और रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने ओहियो के गवर्नर पद के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान कर दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने रामास्वामी का समर्थन किया. बता दें, राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने रामास्वामी को DOGE का जिम्मा सौंपा था पर बाद में उन्होंने इससे इस्तीफा दे दिया था.
क्या बोले रामास्वामी
रामास्वामी ने कहा कि ओहियो के अगले गवर्नर के रूप में अपनी उम्मीदवारी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के विश्वास को दोबारा जिंदा कर रहे हैं. हमें अब एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो ओहियो में हमारे विश्वास को पुनर्जीवित करे. रामास्वामी ने आगे कहा कि मुझे गर्व हो रहा है कि मैं इस महान राज्य का अगला गवर्नर बनने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि ये वही राज्य है, जहां मैं पैदा हुआ. मैं यहीं पला-बढ़ा हूं. मैं इसी राज्य में अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चों का परवरिश कर रहा हूं.
I am honored to officially announce my candidacy to serve as the next Governor of Ohio. pic.twitter.com/HFIR3dLspe
— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) February 24, 2025
रामास्वामी ने वादा किया है कि वे ऐसा काम करेंगे, जिससे ओहियो में लोगों का परिवार अच्छे से रहे. विश्वस्तरीय शिक्षा और बिजनेस को बढ़ाने के मामले में प्रदेश को टॉप पर लेकर जाएंगे.
रामास्वामी को टक्कर देंगे ये दावेदार
रामास्वामी की एंट्री ने गवर्नर की रेस को दिलचस्प बना दिया है. रिपब्लिकन खेमे से ओहियो अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. उम्मीद है कि अन्य दावेदार भी यहां भिड़ सकते हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से ओहियो की पूर्व स्वास्थ्य निदेशक एमी एक्टन मैदान में उतरी हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने रामास्वामी का समर्थन किया
रामास्वामी की दावेदारी को राष्ट्रपति ट्रंप ने समर्थन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि विवेक ओहियो के गवर्नर पद के लिए लड़ रहे हैं. मैं बहुत अच्छे से जानता हूं. मैंने भी उनके खिलाफ लड़ा है. मुझे अच्छे से पता है कि वे महान हैं. वे खास हैं. ट्रंप ने रामास्वामी की तारीफ करते हुए कहा कि वे युवा हैं, स्मार्ट हैं और मजबूत हैं. विवेक बहुत अच्छे इंसान हैं. वे असल में इस देश से प्यार करते हैं. वे ओहियो के महान गवर्नर साबित होंगे. वे आपको कभी भी निराश नहीं करेंगे. मुझे विश्वास है कि वह आपको कभी भी निराश नहीं करेंगे.