/newsnation/media/media_files/2026/01/16/venezuelan-nobel-laureate-maria-corina-machado-gifts-noble-peace-prize-to-us-prez-donald-trump-know-is-it-technically-possible-2026-01-16-10-07-33.jpg)
(X@WhiteHouse)
वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो ने गुरुवार को अपना नोबेल शांति पुरस्कार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दे दिया है. दरअसल, मचाडो ने एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी. इसी मुलाकात के दौरान, मचाडो ने अपना अवार्ड दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि 200 वर्षों के इतिहास में पहली बार वेनेजुएला की जनता अमेरिकी राष्ट्रपति को ये पदक दे रही है.
ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या सच में ये पॉसिबल है कि एक नोबेल प्राइज विनर अपना अवार्ड किसी और को ट्रांसफर कर सके. आइये जानते हैं क्या कहता है नियम…
नियमों के अनुसार, नोबेल प्राइज विजेता अपना पुरस्कार किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं कर सकता है क्योंकि अवार्ड देने वाली संस्था की आधिकारिक घोषणा के बाद नोबेल प्राइज पक्का हो जाता है. हालांकि, एक विजेता अपनी मर्जी से अपना अवार्ड और प्राइज मनी किसी को भी दे सकता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सामने वाले व्यक्ति को नोबेल प्राइज विनर कहा जाए.
The #NobelPeacePrize medal.
— Nobel Peace Center (@NobelPeaceOslo) January 15, 2026
It measures 6.6 cm in diameter, weighs 196 grams and is struck in gold. On its face, a portrait of Alfred Nobel and on its reverse, three naked men holding around each other’s shoulders as a sign of brotherhood. A design unchanged for 120 years.
Did… pic.twitter.com/Jdjgf3Ud2A
नोबेल प्राइज का टाइटल नॉन-ट्रांसफरेबल
नोबेल लॉरिएट का स्टेटस पूर्ण रूप से नॉन-ट्रांसफरेबल है. नोबेल फाउंडेशन के नियमों में साफ कहा गया है कि इस पुरस्कार के ऐलान के बाद न तो इसे रद्द किया जा सकता है, न किसी को शेयर किया जा सकता है और न ही किसी को ट्रांसफर किया जा सकता है.
बराक ओबामा ने भी नोबेल प्राइज के कैश को किया था दान
नोबेल प्राइज में 11 मिलियन स्वीडिश क्रोनर (10.78 करोड़ रुपये) कैश प्राइज दिया जाता है, जिसे विनर अपनी इच्छा से किसी को भी दान कर सकता है. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और दिमित्री मुराटोव जैसे कई विजेताओं ने अपनी प्राइज मनी को चैरिटी में दिया था.
इस विनर ने अपने मेडल को कर दिया था नीलाम
नोबेल प्राइज के मेडल और डिप्लोमा को फिजिकली किसी दूसरे व्यक्ति को दिया जा सकता है. मेडल की नीलामी भी की जा सकती है. रूस के पत्रकार दिमित्री मुराटोव भी नोबेल पुरस्कार विजेता हैं. उन्होंने जून 2022 में अपने नोबेल पीस प्राइज के मेडल की नीलामी की थी, जिसे 100 मिलियन डॉलर यानी 9.35 अरब रुपये से अधिक में खरीद लिया गया था. उन्होंने अपने अवार्ड को यूक्रेनियन शरणार्थियों की मदद के लिए नीलाम किया था.
आसान भाषा में बताएं तो नोबेल प्राइज के मेडल और कैश को एक विनर किसी को भी दे सकता है, बेच सकता है या फिर नीलाम कर सकता है लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि उस व्यक्ति को नोबेल प्राइज विनर कहा जाए. नोबेल प्राइज विनर वही व्यक्ति होगा फिर चाहे उसने अपना मेडल किसी को बेचा हो या फिर गिफ्ट किया हो.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us