ट्रंप की कड़ी चेतावनी, वेनेजुएला का एयरस्पेस पूरी तरह बंद, जानें क्या है प्रेसिडेंट का अगला मूव?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला का एयर स्पेस पूरी तरह बंद घोषित करने की चेतावनी दी. अमेरिका क्षेत्र में सैन्य दबाव बढ़ा रहा है और मादुरो सरकार पर ड्रग तस्करी के आरोप लगा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला का एयर स्पेस पूरी तरह बंद घोषित करने की चेतावनी दी. अमेरिका क्षेत्र में सैन्य दबाव बढ़ा रहा है और मादुरो सरकार पर ड्रग तस्करी के आरोप लगा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
trump

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बड़ा और सख्त बयान दिया. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के ऊपर और उसके आसपास का पूरा हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद माना जाए. ट्रंप ने यह चेतावनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी, लेकिन इसके साथ कोई औपचारिक आदेश या अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की. यह कदम ऐसे समय आया है जब अमेरिका, निकोलस मादुरो की सरकार पर दबाव बढ़ा रहा है.

Advertisment

वेनेजुएला का एयर स्पेस बंद

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में एयरलाइंस, पायलटों, ड्रग तस्करों और मानव तस्करी से जुड़े समूहों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद समझें. हालांकि वेनेजुएला सरकार के कम्युनिकेशन मंत्रालय ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने भी इस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

अमेरिका कई महीनों से कर रहा है अटैक

पिछले कुछ महीनों से अमेरिका कैरिबियन क्षेत्र में कथित ड्रग बोट्स पर लगातार हमले कर रहा है और वहां सैन्य उपस्थिति बढ़ाई गई है. रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रंप ने वेनेजुएला में गुप्त CIA ऑपरेशन की भी मंजूरी दे दी है. इसी हफ्ते, उन्होंने अमेरिकी सैनिकों से कहा कि अमेरिका बहुत जल्द जमीन पर ऑपरेशन शुरू करेगा, ताकि वेनेजुएला से कथित ड्रग तस्करी रोकी जा सके.

एविएशन ने जारी की थी चेतावानी

बीते हफ्ते अमेरिकी एविएशन रेगुलेटर ने भी सभी प्रमुख एयरलाइंस को चेतावनी जारी की थी कि वेनेजुएला के ऊपर उड़ान भरना संभावित रूप से खतरनाक हो सकता है, क्योंकि वहां सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है और सैन्य गतिविधि बढ़ गई है. इस चेतावनी के बाद कुछ एयरलाइंस ने उड़ानें निलंबित कर दी थीं, जिसके बाद वेनेज़ुएला ने छह बड़ी कंपनियों के संचालन अधिकार रद्द कर दिए. 

ड्रग तस्करी में शामिल हैं प्रेसिडेंट

अमेरिकी प्रशासन का आरोप है कि राष्ट्रपति मादुरो ड्रग तस्करी में शामिल हैं, लेकिन मादुरो इन आरोपों को सिरे से खारिज करते रहे हैं. उनका कहना है कि ट्रंप उन्हें सत्ता से हटाना चाहते हैं और वेनेजुएला की जनता और सेना इसका विरोध करेगी.

अमेरिकी फोर्सेज ने सितंबर से अब तक कैरिबियन और पैसिफिक में कथित ड्रग बोट्स पर 21 हमले किए हैं, जिनमें कम से कम 83 लोग मारे गए. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्र में जो सैन्य ताकत इकट्ठी की जा रही है, वह सिर्फ नार्कोटिक्स ऑपरेशन के लिए जरूरत से कहीं अधिक है.

World News
Advertisment