US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला की फर्स्ट लेडी की अब ऐसी हालत, दयनीय स्थिति में पहुंची अदालत

US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला की फर्स्ट लेडी की तस्वीर सामने आई है. वह दयनीय स्थिति में दिखाई दे रही है. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया था, पढ़ें पूरी खबर...

US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला की फर्स्ट लेडी की तस्वीर सामने आई है. वह दयनीय स्थिति में दिखाई दे रही है. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया था, पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump on venezuela

Trump on venezuela

US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और वेनेजुएला की फर्स्ट लेडी सिलिया फ्लोरेस अमेरिका में हैं. अमेरिका में उन्हें एक दिन पहले अदालत में पेश किया गया. इस दौरान, फ्लोरेस के चेहरे पर पट्टियां बंधी थीं. उनकी दाहिनी आंख पर चोट के निशान दिख रहे थे. माथे पर भी बैंडेज था. उनका चेहरा झुका हुआ था. उनके वकील ने अदालत में बताया कि ऑपरेशन के वक्त सिलिया को काफी अधिक चोट लग गई थी. आशंका है कि उनकी पसलियां भी टूट गई थी. 

Advertisment

पूरे शरीर का एक्स-रे करवाने की मांग

टेक्सास के रहने वाले वकील मार्क डोनेली जो सीलिया फ्लोरेस का केस लड़ रहे हैं. डोनेली ने कहा कि मादुरो की पत्नी को अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में अधिक चोटें आईं हैं. ऑपरेशन के दौरान उनकी पसली में फ्रैक्चर आ गया है. उनका चेहरा तक काला हो गया है. डोनेली ने मांग की कि उनके क्लाइंट के पूरे शरीर का एक्स-रे किया जाए, जिससे उनकी असली सेहत का पता चल जाए, जिससे फेडरल कस्टडी में उनका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है.  

सिलिया ने खुद को बेगुनाह बताया

अमेरिका ने निकोलस और उनकी पत्नी पर कोकीन भेजने की साजिश रचने और ड्रग्स और बंदूक से जुड़े दूसरे मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया है. सिलिया ने खुद को बेगुनाह बताया है. मामले में वरिष्ठ न्यायाधीश ने डोनेली और फेडरल प्रॉसिक्यूटर को ये पक्का करने का निर्देश दिया है कि उन्हें वह इलाज मिल सकें, जिसकी उनको जरूरत है.

सीलिया अधिक चतुर और समझदार

मादुरो और उनकी पत्नी वर्तमान में ब्रुुकलिन की मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर जेल में रखा है. दोनों कैदियों को अलग-अलग फ्लोर पर रखा है. हालांकि, दोनों की हथकड़ियां एक ही रंग की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बहुत सारे लगो सीलिया को मादुरो से कहीं अधिक चतुर और समझदार मानते हैं.

US venezuela
Advertisment