/newsnation/media/media_files/2026/01/03/us-venuzuela-war-2026-01-03-13-08-06.jpg)
Venezuela-America War:अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़ा सैन्य हमला किया है. शनिवार (3 जनवरी) तड़के वेनेजुएला की राजधानी काराकास में एक बड़े मिलिट्री बेस पर हमला हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने काराकास स्थित नेवी बेस और रक्षा मंत्री के घर को निशाना बनाया. इस हमले के दौरान शहर में कम से कम सात जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. कई जगहों पर धुएं के गुबार उठते देखे गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई.
हमले की जानकारी
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहला धमाका स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 1:50 बजे हुआ. इसके बाद लगातार कई विस्फोट हुए. धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां हिल गईं. धमाकों के बाद शहर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
Bright flashes can be seen and explosions heard by residents in the Venezuelan capital of Caracas, with possible airstrikes targeting several military and infrastructure sites in the city, including Fort Tiuna and La Carlota Air Base. pic.twitter.com/nDihriI6wi
— OSINTdefender (@sentdefender) January 3, 2026
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाकों के साथ ही कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाजें भी सुनी गईं. कुछ वीडियो में वेनेजुएला के ऊपर उड़ते अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर और विमान दिखाई दिए हैं. खबरों के अनुसार, शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक बड़े सैन्य अड्डे के आसपास धमाके हुए, जिसके बाद वहां बिजली कट गई और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया.
घर से बाहर निकले लोग, डर का माहौल
धमाकों की आवाज सुनते ही काराकास के कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी गई और हर तरफ डर का माहौल बन गया. हालांकि, वेनेजुएला सरकार की ओर से इस हमले को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Additional video of explosions from suspected U.S. airstrikes on Caracas, Venezuela. pic.twitter.com/BcCq4Rcw7w
— Global Defense Insight (@Defense_Talks) January 3, 2026
अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव पहले से ही चरम पर है. हाल के दिनों में अमेरिका ने ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर वेनेजुएला के आसपास सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी थीं. वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने संकेत दिए थे कि उनका देश ड्रग तस्करी रोकने के लिए अमेरिका से बातचीत करने को तैयार है.
🇻🇪🇺🇸Venezuelan President #NicolasMaduro said in a TV broadcast on Thursday that he is ready if Washington wants serious negotiations on an agreement to combat drug trafficking. pic.twitter.com/FxDckmuXNJ
— ShanghaiEye🚀official (@ShanghaiEye) January 3, 2026
मादुरो लगातार अमेरिका पर सत्ता परिवर्तन की साजिश रचने का आरोप लगाते रहे हैं. उनका कहना है कि अमेरिका वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार पर कब्जा करना चाहता है और इसी मकसद से सैन्य दबाव बनाया जा रहा है. दूसरी ओर, अमेरिका मादुरो को अवैध नेता मानता है और उन पर तानाशाही, चुनावी धांधली और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाता रहा है. अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद में रूस, चीन और ईरान जैसे देश भी शामिल हैं, जिससे यह संकट अब वैश्विक रूप ले चुका है.
यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने अमेरिका से बातचीत की इच्छा जताई, रखी शर्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us