Venezuela-America War: अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, सैन्य ठिकानों और रक्षा मंत्री के घर को बनाया निशाना, सामने आया वीडियो

Venezuela-America War: अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में सैन्य ठिकाने पर हमला किया. नेवी बेस और रक्षा मंत्री के घर को निशाना बनाते हुए कई धमाके हुए, बिजली गुल हुई और विमानों की आवाजों से शहर में दहशत फैल गई.

Venezuela-America War: अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में सैन्य ठिकाने पर हमला किया. नेवी बेस और रक्षा मंत्री के घर को निशाना बनाते हुए कई धमाके हुए, बिजली गुल हुई और विमानों की आवाजों से शहर में दहशत फैल गई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
us-venuzuela-war

Venezuela-America War:अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़ा सैन्य हमला किया है. शनिवार (3 जनवरी) तड़के वेनेजुएला की राजधानी काराकास में एक बड़े मिलिट्री बेस पर हमला हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने काराकास स्थित नेवी बेस और रक्षा मंत्री के घर को निशाना बनाया. इस हमले के दौरान शहर में कम से कम सात जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. कई जगहों पर धुएं के गुबार उठते देखे गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई.

Advertisment

हमले की जानकारी

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहला धमाका स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 1:50 बजे हुआ. इसके बाद लगातार कई विस्फोट हुए. धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां हिल गईं. धमाकों के बाद शहर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाकों के साथ ही कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाजें भी सुनी गईं. कुछ वीडियो में वेनेजुएला के ऊपर उड़ते अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर और विमान दिखाई दिए हैं. खबरों के अनुसार, शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक बड़े सैन्य अड्डे के आसपास धमाके हुए, जिसके बाद वहां बिजली कट गई और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया.

घर से बाहर निकले लोग, डर का माहौल

धमाकों की आवाज सुनते ही काराकास के कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी गई और हर तरफ डर का माहौल बन गया. हालांकि, वेनेजुएला सरकार की ओर से इस हमले को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव पहले से ही चरम पर है. हाल के दिनों में अमेरिका ने ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर वेनेजुएला के आसपास सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी थीं. वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने संकेत दिए थे कि उनका देश ड्रग तस्करी रोकने के लिए अमेरिका से बातचीत करने को तैयार है.

मादुरो लगातार अमेरिका पर सत्ता परिवर्तन की साजिश रचने का आरोप लगाते रहे हैं. उनका कहना है कि अमेरिका वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार पर कब्जा करना चाहता है और इसी मकसद से सैन्य दबाव बनाया जा रहा है. दूसरी ओर, अमेरिका मादुरो को अवैध नेता मानता है और उन पर तानाशाही, चुनावी धांधली और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाता रहा है. अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद में रूस, चीन और ईरान जैसे देश भी शामिल हैं, जिससे यह संकट अब वैश्विक रूप ले चुका है.

यह भी पढ़ें-  वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने अमेरिका से बातचीत की इच्छा जताई, रखी शर्त

International News
Advertisment