USA: टेक्सास में शॉपिंग स्टोर की पार्किंग में हुई गोलीबारी, 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका के टेक्सास में एक शॉपिंग स्टोर की पार्किंग में सोमवार दोपहर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हमलावर घटनास्थल से कार चुराकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अमेरिका के टेक्सास में एक शॉपिंग स्टोर की पार्किंग में सोमवार दोपहर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हमलावर घटनास्थल से कार चुराकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
USA Crime

Gun shot firing in USA Photograph: (News Nation)

अमेरिका के टेक्सास राज्य के ऑस्टिन शहर में सोमवार (11 अगस्त) दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई. रिटेल स्टोर टारगेट की पार्किंग में एक बंदूकधारी ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसकी उम्र करीब 30 साल है.

पुलिस ने दिया ब्योरा

Advertisment

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर ने एक कार चुराई और घटनास्थल से फरार हो गया. भागते समय उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद उसने एक कार डीलरशिप से दूसरी कार भी चुरा ली. हालांकि, यह कोशिश भी बेकार रही और पुलिस ने घटनास्थल से करीब 32 किलोमीटर दूर शहर के दक्षिणी हिस्से में टेजर गन की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को सोमवार दोपहर करीब 2:15 बजे गोलीबारी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और घायलों को अस्पताल भेजा. स्टोर के कर्मचारियों ने भी स्थिति को देखते हुए स्टोर के दरवाजे बंद कर दिए ताकि कोई ग्राहक या कर्मचारी बाहर न निकले. एक कर्मचारी ने बताया कि उसने पार्किंग में लोगों को अपनी कार लेकर घबराकर भागते हुए देखा.

मेयर ने घटना को बताया घिनौना

ऑस्टिन के मेयर किर्क वॉटसन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह एक विनाशकारी और दिल दहला देने वाली घटना है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. यह बंदूक हिंसा का एक घिनौना और कायराना कृत्य है.”

स्थानीय महिला लोनी ली (22) ने बताया कि वह और उनकी बहन कुछ घंटे पहले ही स्टोर गई थीं. दोपहर में वे अपने दादा-दादी के साथ भोजन के लिए चली गईं, और जब खरीदारी के लिए वापस लौटीं तो देखा कि पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. उन्होंने कहा, “हम वाकई बहुत भाग्यशाली रहे, लेकिन कुछ लोगों की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही.”

आपको बता दें कि अभी दो हफ्ते पहले मिशिगन के एक वॉलमार्ट स्टोर पर भी चाकू से हमला हुआ था, जिसमें 11 लोग घायल हुए थे. अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी और हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय और चिंता का माहौल है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका बंद करने जा रहा वीजा से जुड़ा ये नियम, जानें क्या होगा भारतीय छात्रों पर इसका असर?

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बड़ा प्लेन हादसा, एयरपोर्ट पर ही टकरा गए दो विमान, दूर से ही दिख रहा धुएं का गुबार

Crime USA America
Advertisment