/newsnation/media/media_files/2025/12/29/donald-trump-2025-12-29-07-01-38.jpg)
donald trump and Volodymyr Zelenskyy
Russia-Ukraine War: एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध को लेकर चर्चा की है. यह बैठक फ्लोरिडा स्थित एक रिसॉर्ट में हुई. ट्रंप ने इस दौरान जेलेंस्की की मेजबानी करते हुए कहा कि यूक्रेन और रूस शांति समझौते के काफी करीब पहुंच चुके हैं. मगर उन्होंने इस बातचीत को अभी पूरी तरह से सफल नहीं माना है. ट्रंप ने इससे पहले करीब ढाई घंटे राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत भी की है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पुतिन अभी भी शांति चाहते हैं.
दरअसल ट्रंप ने रविवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर अहम बैठक की. इस बैठके के बाद दोनों नेताओं एक संयुक्त प्रेसवार्ता की और ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया. इसमें उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े शांति समझौते को लेकर बयान जारी किए.
#WATCH | US President Donald Trump says, "...Russia wants to see Ukraine succeed. Once it sounds a little strange, but I was explaining to the President, President Putin was very generous in his feelings toward Ukraine succeeding, including supplying energy, electricity, and… pic.twitter.com/bg56lrQMMf
— ANI (@ANI) December 28, 2025
कई अहम मुद्दों पर चर्चा
इस दौरान ट्रंप ने कहा, 'हमारी एक खास बातचीत हुई है. हमने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि पुतिन के साथ एक फोन पर सकारात्मक चर्चा हुई. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्हें लगता है कि हम शांति के काफी करीब हैं. राष्ट्रपति और मैंने अभी यूरोपीय नेताओं से बातचीत की है. हमने उस युद्ध को खत्म करने पर काफी प्रगति की है. यह शायद दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे ज्यादा घातक युद्ध है.
शांति समझौते में कितना समय लगेगा
इस दौरान मीडिया ने पूछा की शांति समझौते में कितना वक्त लगेगा. इस पर जवाब देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ सप्ताह में बात बन सकती है. अगर हालात खराब रहे तो ऐसा संभव नहीं हो पाएंगे. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा.
"It'll either end or go on for a long time": Trump on Russia-Ukraine war as peace talks enter final stages
— ANI Digital (@ani_digital) December 28, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/ynPwZtLvQv#Russia#Zelenskyy#Trumppic.twitter.com/RZrSIM0lOT
शांति समझौते पर 90 प्रतिशत सहमति
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बैठक को काफी सकारात्मक होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सभी अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. जेलेंस्की ने कहा कि 20-सूत्रीय शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति बन चुकी है. वहीं अमेरिका-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर 100 प्रतिशत सहमति बन चुकी है. अमेरिका-यूरोप-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी को करीब-करीब सहमति बन चुकी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us