/newsnation/media/media_files/2025/03/08/aYlB2MFdidOuSPdlXJc2.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (ANI)
US Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद टैरिफ वॉर की शुरुआत कर दी है. इस बीच शुक्रवार को ट्रंप ने भारत की टैरिफ व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, उच्च टैरिफ के चलते भारत को कुछ भी बेचना लगभग असंभव है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि भारत अपने टैरिफ में उल्लेखनीय कटौती करने के लिए सहमत हो गया है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने राष्ट्रीय संबोधन के दौरान ये बातें कहीं.
भारत में कुछ भी बेचना मुश्किल- राष्ट्रपति ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, भारत हम पर भारी आयात शुल्क लगाता है. जिसके चलते भारत में आप कुछ भी नहीं बेच सकते. ट्रंप ने कहा कि वैसे वह कटौती के लिए सहमत हो गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह अब अपने शुल्कों में कटौती करना चाहता है, क्योंकि कोई तो उनके किए की पोल खोल रहा है.
#WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump says, "...India charges us massive tariffs. Massive. You can't even sell anything in India...They have agreed, by the way; they want to cut their tariffs way down now because somebody is finally exposing them for what they have… pic.twitter.com/XwytKPli48
— ANI (@ANI) March 7, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कनाडा और मेक्सिको को क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौते के अनुरूप उत्पादों पर अपने नए 25 फीसदी टैरिफ से छूट दी है. वह ऑटो निर्माताओं की मदद करना चाहते थे. ट्रंप ने कहा कि यह छूट एक अल्पकालिक उपाय है. उन्होंने कहा कि इसमें समय के साथ बढ़ोतरी हो सकती है.
ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ का किया था एलान
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ को लेकर अन्य देशों के साथ भारत पर भी सख्त नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने टैरिफ को लेकर भारत के संबंध में बयान दिया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत हम पर 100 फीसदी से ज्यादा ऑटो टैरिफ लगाता है. इसके बाद उन्होंने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया था.
उन्होंने कहा कि, 'कनाडा में लकड़ी पर टैरिफ बहुत ज्यादा है, रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर जल्द कुछ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, 'यूरोपीय संघ टैरिफ के मामले में बहुत बुरा व्यवहार करता रहा है. भारत अमेरिकी सामान पर टैरिफ घटाने को राजी हो गया है. मुझे ब्रिटेन के साथ डील करना मुश्किल लग रहा है, उनके पास कोई कार्ड नहीं है.'