US Tariff War: 'अपने टैरिफ में कटौती करने को तैयार भारत', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया दावा

US Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आयात टैरिफ को लेकर लगातार सख्ती बरत रहे हैं. इस बीच उन्होंने दावा किया है कि भारत अपने टैरिफ में कटौती करने को तैयार हो गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
donald trump on india tariff

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (ANI)

US Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद टैरिफ वॉर की शुरुआत कर दी है. इस बीच शुक्रवार को ट्रंप ने भारत की टैरिफ व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, उच्च टैरिफ के चलते भारत को कुछ भी बेचना लगभग असंभव है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि भारत अपने टैरिफ में उल्लेखनीय कटौती करने के लिए सहमत हो गया है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने राष्ट्रीय संबोधन के दौरान ये बातें कहीं.

Advertisment

भारत में कुछ भी बेचना मुश्किल- राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, भारत हम पर भारी आयात शुल्क लगाता है. जिसके चलते भारत में आप कुछ भी नहीं बेच सकते. ट्रंप ने कहा कि वैसे वह कटौती के लिए सहमत हो गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह अब अपने शुल्कों में कटौती करना चाहता है, क्योंकि कोई तो उनके किए की पोल खोल रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कनाडा और मेक्सिको को क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौते के अनुरूप उत्पादों पर अपने नए 25 फीसदी टैरिफ से छूट दी है. वह ऑटो निर्माताओं की मदद करना चाहते थे. ट्रंप ने कहा कि यह छूट एक अल्पकालिक उपाय है. उन्होंने कहा कि इसमें समय के साथ बढ़ोतरी हो सकती है.

ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ का किया था एलान

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ को लेकर अन्य देशों के साथ भारत पर भी सख्त नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने टैरिफ को लेकर भारत के संबंध में बयान दिया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत हम पर 100 फीसदी से ज्यादा ऑटो टैरिफ लगाता है. इसके बाद उन्होंने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया था.

उन्होंने कहा कि, 'कनाडा में लकड़ी पर टैरिफ बहुत ज्यादा है, रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर जल्द कुछ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, 'यूरोपीय संघ टैरिफ के मामले में बहुत बुरा व्यवहार करता रहा है. भारत अमेरिकी सामान पर टैरिफ घटाने को राजी हो गया है. मुझे ब्रिटेन के साथ डील करना मुश्किल लग रहा है, उनके पास कोई कार्ड नहीं है.'

Donald Trump US News world news in hindi US Tariff US President Trump US tariffs
      
Advertisment