US Tariff: चीन और कनाडा के बाद मेक्सिको भी लेगा ट्रंप से बदला! अमेरिकी उत्पादों के आयात पर लगाएगा टैरिफ

US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी भरकम आयात टैरिफ का चीन और कनाडा जवाब दे चुके हैं और अमेरिकी उत्पादों के आयात पर टैरिफ लगा चुके हैं. अब मेक्सिको भी इन्ही देशों की राह पर जा रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Claudia Sheinbaum and Trump

चीन-कनाडा के बाद मेक्सिको लेगा अमेरिका से बदला Photograph: (Social Media)

US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन, कनाडा और मेक्सिको समेत दुनियाभर के देशों पर टैरिफ की घोषणा कर चुके हैं. इसके बदले चीन और कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों के आयात पर टैरिफ का एलान किया है. इस बीच मेक्सिको भी चीन और कनाडा की राह पकड़ते दिख रहा है और अमेरिकी सामानों के आयात पर टैरिफ लगाने जा रहा है. बता दें कि अमेरिका ने इन्हीं तीनों देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ की घोषणा की है. जिसके बदले इनमें से दो देशों ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा दिया है. अब मेक्सिको ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का एलान किया है. 

Advertisment

रविवार को किया जाएगा जवाबी टैरिफ का एलान

दरअसल, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाम ने कहा है कि वह वह मेक्सिको सिटी के सेंट्रल प्लाजा में रविवार (9 मार्च) को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उन उत्पादों की घोषणा करेंगी, जिनपर मेक्सिको टैरिफ लगाएगा. राष्ट्रपति शीनबाम ने यह एलान अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ के बाद किया है. बता दें कि अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा से आयातित उत्पादों पर 25-25 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है. जो 4 मार्च से लागू हो गया.

राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा है कि,  ऐसी कोई वजह नहीं है जो अमेरिका के फैसले का समर्थन करती हो. उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ हमारे देश और हमारे लोगों को प्रभावित करेगा. मेक्सिकन राष्ट्रपति शीनबाम के इस एलान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मेक्सिको को अब भी उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्रेड वॉर को कम कर सकते हैं. जिसकी उम्मीद फिलहाल काफी कम नजर आ रही है.

चीन ने बढ़ाया अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ

बता दें कि अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए टैरिफ के बाद चीन ने भी अमेरिका के कई उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ पर 10 से 15 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की एलान किया है. चीन का नया टैरिफ 10 मार्च से लागू हो जाएगा. चीन ने जिन अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ का एलान किया है उनमें चिकन, गेहूं, मक्का और कपास समेत प्रमुख अमेरिकी निर्यात शामिल हैं.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी उत्पादों के आयात पर ड्यूटी को बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है. चीनी वित्त मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका में उगाए गए चिकन, गेहूं, मक्का और कपास के आयात पर 15 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. जबकि ज्वार, सोयाबीन, पोर्क (सूअर का मांस), बीफ, सीफूड, फल, सब्जियां और डेयरी उत्पादों पर टैरिफ 10 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा.

US President World News Mexico US Tariff Canada Donald Trump china world news in hindi Latest World News US tariffs
      
Advertisment