अमेरिकी विशेष दूत ने यूक्रेन युद्ध विराम को लेकर पुतिन से की मुलाकात, इसे 'आगे बढ़ने' की अपील की

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत के लिए सेंट पीटर्सबर्ग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की

author-image
Mohit Saxena
New Update
Putin

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत को लेकर सेंट पीटर्सबर्ग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मिले. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत के लिए सेंट पीटर्सबर्ग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की. इस वर्ष पुतिन के साथ विटकॉफ की यह तीसरी वार्ता थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन ने कहा कि बैठक चार घंटे से ज्यादा चली और इसमें यूक्रेनी समझौते के पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया.

Advertisment

पुतिन से मिलने से पहले, विटकॉफ ने किरिल दिमित्रिएव के साथ बातचीत की. दिमित्रिएव ने बाद में कहा कि विटकॉफ के साथ बातचीत सार्थक रही. विटकॉफ रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के प्रमुख और विदेशी देशों के साथ आर्थिक सहयोग के लिए रूसी राष्ट्रपति के विशेष दूत हैं.

दावे का खंडन किया

विटकॉफ-पुतिन की मुलाकात ऐसे वक्त में हुई जब ट्रंप ने बातचीत की स्थिति को लेकर पुतिन के प्रति निराशा व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को लिखा रूस को आगे बढ़ना होगा. इस बीच, ट्रंप के यूक्रेन दूत कीथ केलॉग ने इस दावे का खंडन किया. उन्होंने सुझाव दिया था कि यूक्रेन का विभाजन किया जा सकता है.

यूक्रेन के विभाजन की बात नहीं कर रहे थे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक साक्षात्कार के दौरान केलॉग ने प्रस्ताव दिया था कि ब्रिटिश और फ्रांसीसी सैनिक आश्वासन बल के हिस्से के रूप में यूक्रेन के पश्चिम में नियंत्रण क्षेत्रों को अपना सकते हैं. उन्होंने सुझाव दिया ​कि रूस की सेना तब कब्जे वाले पूर्वी क्षेत्र में रह सकती है. उन्होंने कहा कि आप इसे करीब वैसा ही बना सकते हैं जैसा दूसरे विश्व युद्ध के बाद बर्लिन के साथ हुआ था. केलॉग ने बाद में सोशल मीडिया पर कहा कि लेख में उनकी कही गई बातों को गलत तरह से पेश किया गया. उन्होंने कहा कि वे यूक्रेन के विभाजन की बात नहीं कर रहे थे.

 

putin russia ukrain war russia ukrain war news hindi
      
Advertisment