/newsnation/media/media_files/2025/11/19/us-saudi-arabia-deal-on-nuclear-and-defence-sector-donald-trump-and-mohammed-bin-salman-signs-2025-11-19-10-54-48.jpg)
US-Saudi Arabia Deal (White House/X)
US-Saudi Arabia Deal: अमेरिका और सऊदी अरब के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है. दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा पर एक समझौता किया है. वहीं, पांचवी पीढ़ी के अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमानों की बिक्री को भी मंजूर किया गया है. बता दें, मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी. इसी दौरान, उन्होंने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. व्हाइट हाउस ने इसके बाद एक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि अमेरिका और सऊदी ने एक सिविल न्यूक्लियर एनर्जी और एफ-35 जेट की बिक्री को लेकर समझौता किया है.
"It's a special privilege to welcome His Royal Highness to Washington this year as we mark the 80th anniversary of the first meeting between a U.S. President and a Saudi King... right now, you have the best friend you've ever had." - President Donald J. Trump pic.twitter.com/6HFCPCT8FL
— The White House (@WhiteHouse) November 19, 2025
बयान के अनुसार, दोनों देशों ने सिविल न्यूक्लियर एनर्जी पर एक ज्वाइंट डिक्लेरेशन को मंजूरी दी. ट्रंप ने इसके साथ ही एक बड़े रक्षा बिक्री पैकेज को मंजूर किया है.
अमेरिका-सऊदी रणनीतिक साझेदारी
व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर एक फैक्टशीट में प्रकाशित इस घोषणा की जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया कि ये समझौता अमेरिका और सऊदी के रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेंगे. अमेरिका के वर्करों के लिए मौके बढ़ेंगे. क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा. एमबीएस ने कहा कि रियाद ने अपने 600 अरब डॉलर के निवेश को बढ़ाकर एक ट्रिलियन डॉलर कर सकता है.
व्हाइट हाउस ने इसे 80 साल से अधिक पुरानी सुरक्षा साझेदारी को और मजबूत करने और पूरे मध्य पूर्व में सुरक्षा को मजबूत करने वाला बताया है. डिफेंस पैकेज में भविष्य में एफ-35 फाइटर जेटों और करीब 300 अमेरिकी टैंकों की डिलीवरी शामिल है. व्हाइट हाउस ने इस बारे में बताया कि इंडस्ट्रियल बेस को इससे समर्थन मिलेगा और अच्छे वेतन वाली नौकरियां भी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us