US satellite reveals 5 secret Russian nuclear sites LIVE : सैटेलाइट ने खोला रूस का परमाणु राज!

रूस कहीं बड़े परमाणु परीक्षण की तैयारी तो नहीं कर रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों यह पक्ष सामने आया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

रूस कहीं बड़े परमाणु परीक्षण की तैयारी तो नहीं कर रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों यह पक्ष सामने आया है. 

रूस अपने परमाणु ठिकानों को विकसित कर रहा है. करीब पांच ऐसी साइट की सेटलाइट तस्वीरें सामने आने के बाद से पुरी दुनिया में हलचल मच गई है. सबका कहना है कि कही रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर बड़े हमले की तैयारी तो नहीं कर रहे. इससे नेटो देश काफी परेशान है. रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है. ऐसे में रूस की हरकतों से पूरा विश्व घबराया हुआ है. बताया जा रहा है कि रूस के पास सबसे अधिक परमाणु हथियार मौजूद हैं. इसके साथ ऐसा भी कहा जा रहा है कि रूस कहीं कोई बड़ा न्यूक्लियर टेस्ट तो करने जा रहा है. 

putin
Advertisment