इंडिया-EU के बीच हुई FTA से नाराज हुआ अमेरिका, जानें क्या बोले अमेरिकी वित्त मंत्री

इंडिया और यूरोपियन यूनियन के बीच एतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए डील पूरी हो गई है, जिस वजह से अमेरिका ने नाराजगी जताई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

इंडिया और यूरोपियन यूनियन के बीच एतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए डील पूरी हो गई है, जिस वजह से अमेरिका ने नाराजगी जताई है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां लगातार टैरिफ का खेल खेलने में लगे हैं, वहीं भारत ने बड़ी चाल चलते हुए यूरोपियन यूनियन के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए पर मुहर लगा दी है. इस डील को मदर ऑफ ऑल डील्स कहा जा रहा है. क्योंकि यह भारत के लिए नए बाजारों के बड़े दरवाजे खोलने वाली है. मोदी सरकार पहले से ही अमेरिका के ऊंचे टेरिफ से बचने के लिए प्लान बी पर काम कर रही थी और इसी रणनीति के तहत ओमान और न्यूजीलैंड के बाद अब यूरोपियन यूनियन के साथ यह बड़ा समझौता किया गया है. 

Advertisment

सामने आया अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान

इसका साफ मतलब है कि अब भारत को यूरोप के 27 देशों के बाजार में आसानी से पहुंच मिल जाएगी. जहां बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद हैं. इससे भारतीय कंपनियों को नया अवसर मिलेगा और अमेरिका पर निर्भरता कम होगी. यही वजह है कि इस डील से पहले ही अमेरिका में बेचैनी देखने को मिली है. अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट ने इस समझौते पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यूरोपियन देश भारत के साथ डील करके खुद के खिलाफ ही आर्थिक जंग को फंड कर रहे हैं. इस बारे मेें अधिक जानने के लिए देखें वीडियो रिपोर्ट..       

Advertisment