US: इस राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप ने पूछा- आपकी कितनी पत्नियां हैं? जानें फिर आगे क्या हुआ

US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक ऐसे नेता की मेजबानी की, जिसे अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया था. पढ़ें पूरी खबर…

US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक ऐसे नेता की मेजबानी की, जिसे अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया था. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US Prez Trump Meets Syrian Prez Ahmed al-Sharaa

US Prez Trump Meets Syrian Prez Ahmed al-Sharaa

US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में दूसरी बार आएं हैं तब से सुर्खियों में ही बने हुए हैं. इस बीच व्हाइट हाउस में ट्रंप ने ऐसे व्यक्ति की मेजबानी, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था. ये अतिथि कोई और नहीं बल्कि सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा है. 

Advertisment

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कल्पना क्यों नहीं की जा सकती थी. तो बता दें, अहमद अलकायदा का पूर्व कमांडर था और अमेरिका ने ही उसे आतंकवादी घोषित किया हुआ था. उस पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया था. सोचिए जिस व्यक्ति पर एक देश ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया हो और उसी व्यक्ति के साथ उसी देश का राष्ट्रपति खड़ा हो, ये तो सच में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी चीज है. खास बात है कि 1946 के बाद से किसी भी सीरियाई नेता ने व्हाइट हाउस की आधिकारिक यात्रा नहीं की है.

ट्रंप और अहमद का मजाकिया अंदाज

ट्रंप और अहमद की मुलाकात का एक वीडियो, सोशल मीडिया पर फिलहाल खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों नेता हल्की फुल्की बातचीत कर रहे हैं. ट्रंप अल-शरा को इत्र की एक शीशी देते हैं और उस पर छिड़क कर कहते हैं कि ये खुशबू बहुत अच्छी है. ट्रंप ने एक और इत्र देते हुए कहा कि ये आपकी पत्नी के लिए. इसके बाद ट्रंप पूछते है कि आपकी कितनी पत्नियां हैं. इसके बाद अहमद हंसते हुए कहते हैं- एक.

अहमद के इतिहास के बारे में ट्रंप ने कहा कि हम सभी का अतीत कष्टमय रहा है. उनका भी अतीत कष्टमय रहा है. मुझे लगता है कि जिनका अतीत कष्टमय नहीं होता, उन्हें अच्छे मौके नहीं मिलते हैं. 

अहमद ने ट्रंप से की ये मांग

बता दें, पिछले साल अहमद ने सीरिया की सत्ता को हथिया लिया था. उनकी इस्लामिक सेना ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को आठ दिसंबर को सत्ता से हटा दिया था. इस बैठक में उन्होंने ट्रंप से मांग की है कि वे उन प्रतिबंधों को हटाएं, जो असद की सरकार के दौरान सीरिया पर लगाए गए थे. ट्रंप ने प्रतिबंधों को फिलहाल के लिए तो हटा दिया है लेकिन स्थाई रूप से प्रतिबंध हटाने के लिए कांग्रेस से अनुमति लेनी होगी. 

Donald Trump US
Advertisment