/newsnation/media/media_files/2025/03/17/3aWOMS8QuwbKOydSozZ7.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का वेनेजुएलन गैंग के खिलाफ कड़ा एक्शन Photograph: (Social Media)
US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार जनवरी में देश की कमान संभाली और उसके बाद से ही वह अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें डिपोर्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने उन देशों पर भी भारी भरकम आयात शुल्क लगाया है, जो देश अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाते हैं. इस बीच ट्रंप ने वेनेजुएला के आपराधिक गैंग के खिलाफ भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
अल सल्वाडोर भेजे वेनेजुएला की गैंग के सदस्य
दरअसल, ट्रंप ने वेनेजुएला के एक गिरोह के 200 से अधिक कथित सदस्यों को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया है. इन सभी सदस्यों को वेनेजुएला न भेजकर अल साल्वाडोर देश भेजा गया है. जहां इन सभी सदस्यों को अल सल्वाडोर की उच्च सुरक्षा वाली सीकोड जेल में ले जाया गया है. जिसे दुनिया की सबसे खतरनाक और सुरक्षा वाली जेल माना जाता है. जहां से किसी कैदी का निकलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. वेनेजुएलन गैंग के सदस्यों के बारे में अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने खुद जानकारी दी है.
More than 200 alleged members of a Venezuelan gang have been deported by the US and sent to El Salvador where they were taken to a high-security prison, reports Reuters, quoting Salvadoran President
— ANI (@ANI) March 17, 2025
अल सल्वाडोर भेजे 238 अपराधी
वेनेजुएलन गैंग के सदस्यों को अल सल्वाडोर भेजे जाने की पुष्टि करते हुए राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा कि, वेनेजुएला के आपराधिक संगठन, ट्रेन डी अरागुआ के पहले बैच के 238 सदस्यों को अल साल्वाडोर लाया गया है. इन सभी सदस्यों को एक साल के लिए आतंकवाद कारावास केंद्र, सीकोट (CECOT) में ट्रांसफर कर दिया गया है. अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा कि अमेरिका इसके लिए काफी कम पैसों का भुगतान करेगा, लेकिन हमारे लिए यह काफी ज्यादा है.
Today, the first 238 members of the Venezuelan criminal organization, Tren de Aragua, arrived in our country. They were immediately transferred to CECOT, the Terrorism Confinement Center, for a period of one year (renewable).
— Nayib Bukele (@nayibbukele) March 16, 2025
The United States will pay a very low fee for them,… pic.twitter.com/tfsi8cgpD6
सीकोट जेल में प्रोडक्शन का काम करेंगे कैदी
बता दें कि अल सल्वाडोर की सीकोट जेल को दुनिया की सबसे खतरनाक जेल माना जाता है. जहां कई देशों के खूंखार और खतरनाक अपराधी और आतंकियों को रखा गया है. अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले के मुताबिक, सरकार जीरो आइडलनेस कार्यक्रम चला रही है. इसके तहत 40,000 से ज्यादा कैदियों की मदद से देश की जेलों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. अमेरिकी ने जिन अपराधियों को अल सल्वाडोर भेजा है उनको सीकोट जेल में प्रोडक्शन के काम में लगाया जाएगा. इन जेलों की लागत प्रतिवर्ष 200 मिलियन डॉलर है.