"दुनिया को कट्टर इस्लामी आतंक के खिलाफ साथ आना होगा...", यहूदियों पर हमले से भड़के प्रेसिडेंट ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हनुक्का समारोह के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए यहूदी विरोधी आतंकी हमले पर शोक जताया. उन्होंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों से एकजुट होने की अपील की.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हनुक्का समारोह के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए यहूदी विरोधी आतंकी हमले पर शोक जताया. उन्होंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों से एकजुट होने की अपील की.

author-image
Ravi Prashant
New Update
trump

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) Photograph: (ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित हनुक्का समारोह के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस दुख की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़ा है और पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा है. ट्रंप ने इस हमले को यहूदी विरोधी और अमानवीय करार दिया.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की जनता को भेजा प्यार

अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की पूरी जनता और विशेष रूप से उन सभी लोगों को अपना प्यार और प्रार्थनाएं भेजते हैं जो इस भयावह आतंकी हमले से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों के प्रति अमेरिका शोक व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं.

कट्टरपंथी आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की अपील

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह जरूरी है कि सभी देश कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों. उन्होंने दोहराया कि अमेरिका हमेशा यहूदी समुदाय के समर्थन में खड़ा रहेगा और दुनिया को मिलकर आतंकवाद की ताकतों का मुकाबला करना होगा.

Donlad Trump US President Donlad Trump
Advertisment