गाजा युद्ध पर ट्रंप का फाइनल अल्टीमेटम, अमेरिकी प्रेसिडेंट बोले- 'ये हमास के लिए आखिरी मौका'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता करने और सभी बंधकों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह “आखिरी मौका” गंवाया गया तो हमास पर ऐसा हमला होगा जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता करने और सभी बंधकों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह “आखिरी मौका” गंवाया गया तो हमास पर ऐसा हमला होगा जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा होगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
donald trump (1)

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (ANI)


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ा संदेश देते हुए साफ कहा है कि अगर संगठन रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौते पर राजी नहीं होता और सभी बंधकों को रिहा नहीं करता, तो उसके खिलाफ ऐसा कदम उठाया जाएगा जिसे दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा होगा. ट्रंप ने कहा, “शांति होगी, किसी भी हालत में होगी. हिंसा और खून-खराबा अब खत्म होना चाहिए. यह हमास के लिए आखिरी मौका है.”

Advertisment

व्हाइट हाउस ने जारी किया रोडमैप

व्हाइट हाउस ने इस दौरान 20 बिंदुओं पर आधारित एक रोडमैप जारी किया है, जिसमें तत्काल युद्धविराम, सभी बंधकों की रिहाई और गाजा के भविष्य के लिए नई प्रशासनिक व्यवस्था का खाका पेश किया गया है. इस पहल को अब तक ट्रंप प्रशासन का सबसे बड़ा और सीधा हस्तक्षेप माना जा रहा है. 

प्रेसिडेंट ट्रंप की आखिरी चेतावानी

ट्रंप ने जोर दिया कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले ने पूरे विश्व को झकझोर दिया था, जिसे उन्होंने नरसंहार करार दिया. इस हमले में हजारों लोगों की जान गई और तब से जारी गाजा युद्ध ने दोनों पक्षों को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, “हम मध्य पूर्व में शांति लाएंगे, एक न एक तरीके से. सभी बंधकों को तुरंत छोड़ो, जिनमें मृतकों के शव भी शामिल हैं. अगर रविवार शाम 6 बजे तक समझौता नहीं हुआ तो हमास पर ऐसा हमला होगा जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. ”

25 हजार से अधिक मारे गए हमास आतंकी

ट्रंप ने हमास को निर्दयी और हिंसक खतरा बताते हुए कहा कि संगठन सालों से निर्दोष लोगों की जान लेता आ रहा है. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर की घटना में मासूम बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक को बेरहमी से मार दिया गया. इसके जवाब में अब तक 25 हजार से अधिक हमास लड़ाके मारे जा चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप की इस चेतावनी ने नई हलचल पैदा कर दी है. अब सभी की निगाहें रविवार शाम की समयसीमा पर टिकी हैं. क्या हमास समझौते की ओर बढ़ेगा या फिर गाज़ा में और भी बड़ी सैन्य कार्रवाई देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- भारत दौरे से पहले पुतिन ने अमेरिका को घेरा, बोले-'मुझे भरोसा, बाहरी दबाव से नहीं झुकेंगे पीएम मोदी'

Donald Trump Israel-Hamas War latest updates white-house Israel Hamas War update News Israel Hamas War israel hamas war death toll israel hamas war ceasefire end Israel Hamas War Live Israel Hamas War Hamas
Advertisment