/newsnation/media/media_files/2025/05/08/nWQml94hWe8f6EQ9WJDJ.jpg)
Operation Sindoor: भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक और उसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट में हुई जवाबी फायरिंग के चलते उपजे तनाव पर अब अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा, “यह स्थिति बेहद भयावह है. 'मैं भारत और पाकिस्तान दोनों को जानता हूं, और दोनों के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं, मेरी यही कामना है कि अब दोनों देश रुकें और तनाव को और न बढ़ाएं.”
क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ ‘जैसे को तैसा’ वाली कार्रवाई कर ली है और अब समय आ गया है कि शांति और बातचीत का मार्ग अपनाया जाए. उन्होंने जोर देते हुए कहा, “अगर मैं किसी भी तरह से मदद कर सकता हूं तो मैं हमेशा उपलब्ध हूं.”
पुंछ में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस सर्जिकल ऑपरेशन में लगभग 90 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने पुंछ में LOC पर भारी गोलाबारी की, जिसमें 15 निर्दोष नागरिक और एक भारतीय सैन्य अधिकारी शहीद हुए.
ट्रंप की इस शांति की अपील को जानकारों ने एक संतुलित दृष्टिकोण बताया है. हालांकि, भारत सरकार फिलहाल आतंक के खिलाफ अपनी नीति को लेकर किसी तरह के समझौते के मूड में नहीं दिख रही. वहीं, पाकिस्तान की आतंकी पनाहगाहों को लेकर वैश्विक स्तर पर भी आलोचना हो रही है.
ट्रंप का यह बयान एक ओर जहां कूटनीतिक दबाव बनाने का प्रयास माना जा सकता है, वहीं दूसरी ओर यह भारत-पाक के बीच गहराते टकराव को रोकने की एक कोशिश भी है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर अब दक्षिण एशिया पर टिकी है और आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों देश किसी मध्यस्थता या वार्ता के लिए तैयार होते हैं या हालात और बिगड़ते हैं.
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: भारत फिर कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, सियालकोट में मची खलबली, इस्लामाबाद में हाई अलर्ट