US: दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स ने मनाई दिवाली, अमेरिका से कहा- Happy Diwali

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाते हुए भारतीय-अमेरिकी समुदाय का सम्मान किया. उन्होंने दीया प्रज्जवलित करके समर्पण और सद्भाव का संदेश दिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Diwali in White House

Diwali in White House

दिवाली आने वाली है. दिवाली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. देश-दुनिया में दिवाली धूम-धाम से मनाई जाती है. दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान ने भी आज दिवाली मनाई है. दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान यानी अमेरिका का राष्ट्रपति. सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति भवन में दिवाली मनाई गई. व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली में 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी लोग शामिल हुए. 

Advertisment

दिवाली कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपकि जो बाइडन ने कहा कि व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का मौका मुझे मिला मेरे लिए यह बहुत बड़े सम्मान की बात है. बाइडन ने कहा कि सीनेटर, उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में काम करने के दौरान मेरे स्टाफ में हमेशा भारतीय रहे, जो बहुत ही खास है. बाइडन के कार्यक्रम को संबोधित किया. उनसे पहले डॉ. विवेक मूर्ति, सुनीता विलियम्स और श्रुति अमुला ने संबोधन किया. बता दें, सुनीता अभी अंतरिक्ष में हैं, इस वजह से उन्होंने वीडियो रिकॉर्डेड संदेश भेजा. कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. दोनों चुनाव प्रचार में जुटी हुईं हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  Ayodhya Deepotsav: कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में खास सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानें सब कुछ

व्हाइट हाउस में जो बाइडन ने किया दीया प्रज्जवलित

साल 2016 में व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह को याद करते हुए जो बाइडन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकियों सहित अन्य अप्रवासियों के खिलाफ शत्रुता और नफरत से बना एक काला बादल फिर से दिखाई देने लगा है. अमेरिका हमें अपनी शक्ति याद दिलाता है कि हम सबको प्रकाश बनना है. व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में जो बाइडन ने औपाचारिक रूप से दीया प्रज्जवलित किया. बाइडन ने अमेरिकी लोकतंत्र में योगदान देने के लिए दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया.

यह खबर भी पढ़ें- अब गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर में मिलेगा मुफ्त इलाज, AIIMS में शुरू हुई सेवा, जानें हाईटेक एंबुलेंस में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

joe-biden white-house diwali in white house diwali Hindu Religion
      
Advertisment