US News: अमेरिका में एयरपोर्ट पर आपस में टकराए दो विमान, एक शख्स की मौत, रोकी गईं सभी उड़ानें

US Plane Crash: अमेरिका में एक बार फिर से विमान हादसा हो गया. पिछले कुछ दिनों के भीतर अमेरिका में ये चौथा विमान हादसा है. इस हादसे में एक यात्री की मौत की खबर है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं.

US Plane Crash: अमेरिका में एक बार फिर से विमान हादसा हो गया. पिछले कुछ दिनों के भीतर अमेरिका में ये चौथा विमान हादसा है. इस हादसे में एक यात्री की मौत की खबर है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
US Plane Crash

अमेरिकी में फिर विमान हादसा Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

US Plane Crash: अमेरिका में एक बार फिर से विमान हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकरा गए हैं. इस हादसे में एक शख्स के मारे जाने की खबर है. संघीय उड्डयन प्रशासन का कहना है कि एक निजी जेट रनवे पर लैंड कर रहा था, उसी दौरान विमान दूसरे निजी जेट से टकरा गया. बता दें कि अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में कई विमान हादसे हुए हैं. इस साल देश में अब तक चार विमान हादसे हो चुके हैं. जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है.

संघीय विमानन प्रशासन ने शुरू की जांच

Advertisment

हादसे के बाद अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार दोपहर करीब 2:45 बजे हुआ. ऐसा भी बताया गया कि हादसा तब हुआ जब एक लीयरजेट 35A विमान लैंडिंग के बाद रनवे से उतर गया. इसी दौरान रैंप पर एक गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया. इस हादसे के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. इस विमान में कितने लोग सवार थे इसके बारे में अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

हादसे में चार लोग हुए घायल

इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की खबर है. स्कॉट्सडेल फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता डेव फोलियो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एक शक्स विमान में फंस गया है. जिसे निकालने के लिए बचाव दल जुटा हुआ है. तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि अमेरिका में हाल ही में हुए तीन विमान हादसों की गहन जांच चल रही है. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड तीनों हादसों की जांच कर रहा है.

अमेरिका में 2025 में अब तक हुए चार विमान हादसे

बता दें कि अमेरिका में इस साल अब तक चार विमान हादसे हो चुके हैं. इससे पहले देश में दो बड़े हवाई हादसे हो चुके हैं. इनमें एक घटना 29 जनवरी 2025 को हुई. जब एक कमर्शियल जेटलाइनर और आर्मी हेलीकॉप्टर आसप में टकरा गए. इस हादसे में 67 लोगों की मौत हुई थी. उसके दो दिन बाद ही 31 जनवरी 2025 को फिलाडेल्फिया में एक और विमान हादसा हुआ. जिसमें सात लोग मारे गए थे. पिछले सप्ताह ही अलास्का में एक विमान लापता हो गया था. दो दिन बाद इस विमान का मलबा मिला. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी. 

world news in hindi World News US News US Plane crash Plane crash in US US News in hindi
Advertisment