US News: राष्ट्रपति ट्रंप का एक और एलान, स्टील-एल्यूमिनियम पर लगाया 25 फीसदी आयात शुल्क

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में आयात होने वाले स्टील और एल्यूमिनियम पर भारी-भरकम आयात शुल्क लगाने का एलान किया है. इससे दुनियाभर के बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. विदेश

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump President of US

राष्ट्रपति ट्रंप का एक और सख्त कदम Photograph: (X@DonaldTrump)

US President Trump: दूसरी बार अमेरिका की सत्ता में लौटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कड़े फैसले लेते नजर आ रहे हैं. पहले अवैध आप्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने का अहम फैसला लिया गया. अब  ट्रंप ने एक बड़ा व्यापारिक कदम उठाया है और घोषणा की है कि अमेरिका में आने वाली स्टील और एल्यूमिनियम पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाएगा.

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे अपनी व्यापार नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया है. ट्रंप का कहना है कि यह कदम उन देशों के खिलाफ उठाया जा रहा है, जो अमेरिका के उत्पादों पर भी इसी तरह का शुल्क लगाते हैं. हालांकि ट्रंप के इन फैसलों का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है.

पहले भी स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ लगा चुके हैं ट्रंप

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाहर से आने वाले स्टील और एल्यूमिनियम पर भारी भरकम आयात शुल्क लगाया है. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी स्टील पर 25 फीसदी और और एल्यूमिनियम पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. हालांकि, तब ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और ब्राजील जैसे अपने प्रमुख व्यापारिक साझेदारों को कुछ हद तक राहत दी गई थी, लेकिन अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप इन्हीं देशों पर सबसे ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं और इन देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगा रहे हैं.

क्यों टैरिफ बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं ट्रंप?

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके समर्थक का मानना है कि मैक्सिको और कनाडा जैसे देशों पर दबाव बनाने का ये सबसे अच्छा जरिया है. इन्हीं दोनों देशों से अमेरिका नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध प्रवासन होता है. इसके साथ ही टैरिफ लगाना राष्ट्रपति ट्रंप की आर्थिक रणनीति का भी हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ट्रंप के अमेरिका प्रथम, अमेरिकी लोगों के हितों की रक्षा करना और घरेलू नौकरियों को बढ़ावा देना भी शामिल है.

सबसे ज्यादा इन देशों से होता है अमेरिका में आयात

सरकारी आंकड़ों को देखें तो अमेरिका में सबसे अधिक स्टील की आपूर्तिकर्ता कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको से होती है. इसके बाद दक्षिण कोरिया और वियतनाम का स्थान है. वहीं एल्यूमिनियम की सबसे ज्यादा सप्लाई कनाडा से होती है. जो 2024 के पहले 11 महीनों में कुल आयात का 79 फीसदी हिस्सा कनाडा का ही था. वहीं मेक्सिको भी एल्यूमिनियम स्क्रैप और एल्यूमिनियम मिश्र धातु की अमेरिका को मुख्य रूप से सप्लाई करता है.

Donald Trump US News in hindi US News world news in hindi President Trump US President Trump
      
Advertisment