यमन के एक सैन्य अधिकारी के अनुसार, शनिवार को दक्षिणी प्रांत अबयान में अलकायदा के एक संदिग्ध ठिकाने को निशाना बनाया गया. इस पर अमेरिका ने रात में ड्रोन हमला किया. इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. यमन के सैन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया को बताया कि शुक्रवार देर रात पूर्वी अबयान के पहाड़ी माराकिशा क्षेत्र में हमला किया गया. ऐसा माना गया कि मारे गए सभी लोग अल-कायदा इन द अरेबियन पेनिन्जुला के सदस्य थे. यह अलकायदा नेटवर्क की यमन स्थित शाखा है.
किसी तरह का बयान सामने नहीं आया
अलकायदा के खिलाफ यह अभियान यमन के सरकारी बलों के साथ चलाया गया. जिस स्थान पर हमला हुआ, वह सरकारी बलों के खिलाफ लॉन्च पॉइंट के रूप में काम करता था. एक स्थानीय आदिवासी नेता ने रात में हुए दो ड्रोन हमलों की पुष्टि की है. इस घटना को लेकर अलकायदा इन अरबियन पेनिन्जुला (एक्यूएपी) की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.
लड़ाकों को जड़ से उखाड़ने का प्रयास
साल 2022 के आखिर से अबयान यमन के आतंकवाद विरोधी प्रयासों में एक प्रमुख युद्धक्षेत्र रहा है. सरकार समर्थक साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल के बलों ने सरकारी सैनिकों की ओर से समर्थित, दूरदराज के क्षेत्रों में जमे हुए अलकायदा इन अरेबियन पेनिन्जुला लड़ाकों को जड़ से उखाड़ने का प्रयास किया.
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, एक्यूएपी अक्सर विस्फोटक उपकरणों के साथ सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाता है. यमन लंबे समय से गृह युद्ध झेल रहा है. यह 2014 में तब आरंभ हुआ था. जब हूती समूह ने राजधानी सना पर कब्जा कर लिया. अलकायदा समूह के चरमपंथी समूहों को सत्ता शून्यता का लाभ उठाने का मौका दिया है. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक हजारों लोगों की मौत हुई है.