अमेरिका की सीरिया में बड़ी कार्रवाई, ISIS के ठिकानों को किया तबाह, जवाबी हमला बताया

अमेरिका ने सीरिया पर बड़ी हवाई कार्रवाई की है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को तबाह कर दिया गया. वेनेजुएला में हमले के बाद यह अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

अमेरिका ने सीरिया पर बड़ी हवाई कार्रवाई की है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को तबाह कर दिया गया. वेनेजुएला में हमले के बाद यह अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
attack

अमेरिका और सहयोगी सेनाओं ने सीरिया पर बड़ी कार्रवाई की है. इसे वेनेजुएला के बाद साल का दूसरा बड़ा हमला बताया जा रहा है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इसकी जानकारी दी है. इन हमलों में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों को टार्गेट किया गया है. ये हमले ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का हिस्सा बताए गए हैं. ये 13 दिसंबर को सीरिया में अमेरिकी सेना पर इस्लामिक स्टेट के घातक हमले का जवाब बताया गया है. सेंट्रल कमांड के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को इन हमलों का​ निर्देश दिया था. 

Advertisment

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने 13 दिसंबर को सीरिया में अमेरिकी सेना के ठिकाने पर हमला बोला था. इसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी दुभाषिए समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने X पर पर एक पोस्ट में कहा, 'हमारा संदेश साफ है- अगर आप हमारे सैनिकों को नुकसान पहुंचाते हैं. हम आपको ढूढ़ निकालेंगे और दुनिया किसी भी कोने में मार देंगे. चाहे आप न्याय से भागने से कितना प्रयास करें.'  इस दौरान जॉर्डन की सेना भी अमेरिका के साथ मिलकर इन हमलों में साथ दे रही थी. 

20 से अधिक विमानों ने किया हवाई हमला 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और उसकी सहयोगी सेनाओं ने ऑपरेशन में 35 से अधिक ठिकानों पर 90 से ​​अधिक बम गिराए. इस ऑपरेशन में 20 से अधिक विमानों ने हवाई हमला किया. हमले में F-15E, A-10, AC-130J, MQ-9 (ड्रोन) और जॉर्डन के F-16 जैसे विमानों का इस्तेमाल किया गया. अभी तक इस हमले में मारे गए आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल सकता है. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि हम कभी नहीं भूलेंगे और पीछे भी नहीं हटेंगे. दिसंबर में हॉकआई स्ट्राइक का ऐलान किया गया था. उस पर दौरान हमारे अमेरिकी सैनिकों और नागरिकों मार दिया गया था. 

America News
Advertisment