/newsnation/media/media_files/2025/06/03/BRafY2NPEc66Zyjiimio.jpg)
ट्रंप के कॉमर्स मिनिस्टर ने खुद को बताया भारत का बड़ा फैन Photograph: (ANI)
India-US Relation: अमेरिका राजधानी वॉशिंगटन डीसी में आयोजित यूएस-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच में अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने अमेरिका के भारत के साथ संबंधों को लेकर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत के प्रति अपनी प्रशंसा जताई साथ ही भारत-अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार समझौता होने की उम्मीद जताई.
ट्रंप और पीएम मोदी की लोकप्रियता का किया जिक्र
इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता और जनादेश का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ट्रंप अमेरिका के ऐसे इकलौते नेता हैं जिन्हें पूरे देश ने चुना, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्थिति भी वैसी ही है. लटनिक ने कहा कि दुनिया में ऐसे नेता बहुत कम हैं, जिन्हें पूरे देश का जनादेश मिला हो. उन्होंने कहा कि यही बात दोनों नेताओं के रिश्ते को खास और दुर्लभ बनाती है.
#WATCH | Washington DC | "President Donald Trump is the only person in our administration elected by the full United States of America and so does PM Modi in India - if you think about the world, how many other leaders actually elected by their country very, very rare, so that… pic.twitter.com/Jm8S53f2fE
— ANI (@ANI) June 2, 2025
इसके साथ ही अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने दोनों के बीच मजबूत होते संबंध, व्यापार समझौते को एक सकारात्मक शुरुआत बताया. लुटनिक ने कहा, 'जब रिश्ता मजबूत हो, तो व्यापार समझौते की राह आसान हो जाती है.'
#WATCH | At the US-India Strategic Partnership Forum in Washington, DC, US Secretary of Commerce, Howard Lutnick says, "...I am a great fan of India, and even the people in the government know that that's true."
— ANI (@ANI) June 3, 2025
He says, "One of my best friends, Nikesh Aurora, is Indian... When… pic.twitter.com/QCP82Na34n
लटनिक ने खुद के बताया भारत का बड़ा फैन
इसके साथ ही हॉवर्ड लटनिक ने खुद को भारत का बड़ा फैन बताया. उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा, "मैं भारत का बहुत बड़ा फैन हूं और यह बात भारत सरकार के लोग भी जानते हैं. मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक निकेश अरोड़ा भारतीय हैं. जब मैं भारत जाता था, तो हम हाउस पार्टीज में जाते थे, क्रिकेट खेलते थे और बहुत मस्ती करते थे. भारत में बिताया समय मेरे लिए एक खास अनुभव रहा है."
जल्द डील की जताई संभावना
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने मंच से कहा कि,"जो देश जल्दी कदम उठाते हैं, उन्हें बेहतर सौदे मिलते हैं." उन्होंने कहा कि भारत भी ऐसा ही कर रहा है और मैं इसकी सराहना करता हूं. लटनिक ने कहा कि पहले इस तरह के समझौते बनने में दो-तीन साल लगते थे, लेकिन हम अब कोशिश कर रहे हैं कि इन्हें एक महीने में पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि यह देशों के बीच सामान्य व्यापार प्रक्रिया से अलग है, मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं. उन्होने उम्मीद जताई कि अमेरिका-भारत के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौता हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा रास्ता मिल गया है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद है.