भारत पर भड़के ट्रंप के करीबी अमेरिकी वाणिज्य सचिव Howard Lutnick, रूस से तेल खरीद और टैरिफ बढ़ोतरी पर साधा निशाना

अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने भारत पर रूस से तेल खरीदने और अमेरिकी हितों के खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी दी कि भारत जैसे देशों को…

अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने भारत पर रूस से तेल खरीदने और अमेरिकी हितों के खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी दी कि भारत जैसे देशों को…

author-image
Deepak Kumar
New Update
trump

donald trump (social media)

अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव लगातार बढ़ रहा है. अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने एक बार फिर भारत और ब्राजील पर सख्त बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन देशों को अपने बाजार खोलने होंगे और अमेरिका के खिलाफ जाने वाले कदम बंद करने होंगे.

Advertisment

लुटनिक ने साफ कहा कि भारत और ब्राजील जैसे देशों को अमेरिका के प्रति ‘सही प्रतिक्रिया’ देनी चाहिए. इंटरव्यू में उन्होंने गुस्से में कहा कि कुछ देशों को ‘सुधारने की जरूरत’ है और भारत उनमें से एक है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत को अमेरिकी उपभोक्ताओं को अपने सामान बेचना है, तो उसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के साथ तालमेल बिठाना होगा.

50% टैरिफ से बढ़ा तनाव

ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. इससे दोनों देशों के रिश्ते में खटास आ गई है. लुटनिक ने इस टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा कि भारत को यह समझना होगा कि अमेरिकी बाजार दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है और अंत में ‘ग्राहक ही हमेशा सही होता है.’

रूस से तेल खरीद पर नाराजगी

आपको बता दें कि यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत रूस से सस्ते दामों पर कच्चा तेल खरीद रहा है. लुटनिक ने इसे ‘गलत और हास्यास्पद’ करार दिया और कहा कि भारत को तय करना होगा कि वह किस पक्ष में है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के फैसले से अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंच रहा है.

लुटनिक का कहना है कि भारत व्यापार वार्ता में टालमटोल कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय कंपनियां जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव डालेंगी कि वे अमेरिका के साथ समझौता करें. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता का मौजूदा स्टेटस क्या है.

लुटनिक पिछले कुछ हफ्तों में बार-बार भारत के खिलाफ कड़े बयान देते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि भारत को अमेरिका से माफी मांगनी चाहिए. इसके अलावा H1B वीजा और अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने भारत पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें- वीजा सिस्टम में सुधार के लिए दक्षिण कोरिया-अमेरिका की नई पहल, इस हफ्ते लॉन्च हो सकता है वर्किंग ग्रुप

यह भी पढ़ें- यूक्रेन के मुद्दे पर सख्त दिखे लावरोव, बोले-रूस पर हर हमले का दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब

India US relationship Howard Lutnick statement on India International News International news in Hindi world news in hindi
Advertisment