अमेरिका में 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाते हुए शख्स ने यहूदियों की भीड़ पर फेंका बम, कई लोग घायल, मचा हड़कंप

US Terrorist Attack: अमेरिका में आतंकी हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक शख्स ने यहूदियों की भीड़ पर 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाते हुए बम फेंक दिया.

US Terrorist Attack: अमेरिका में आतंकी हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक शख्स ने यहूदियों की भीड़ पर 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाते हुए बम फेंक दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Colorado Attack

अमेरिका के कोलोराडो में आतंकी हमला Photograph: (Social Media)

Colorado Terror Attack: अमेरिका के कोलोराडो राज्य में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक शख्स ने यहूदियों की भीड़ पर बम फेंक दिया. ये हमला उस वक्त किया गया जब सैकड़ों की संख्या में यहूदी समुदाय के लोग बोल्डर शहर में इजराइली बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे थे. तभी एक शख्स ने फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाते हुए आग के बम फेंक दिए. जिसमें वहां अफरा तफरी मच गई. इस घटना में कई लोग झुलस गए.

Advertisment

FBI ने बताया लक्षित आतंकी हमला

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने इस हमले को एक "जानबूझकर किया गया आतंकी हमला" बताया है. इस घटना के बाद एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया गया है. एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि ये 'लक्षित आतंकी हमला' हमला है. एफबीआई के मुताबिक, 67 से 88 साल के छह लोग इस हमले में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हिरासत में लिया गया संदिग्ध

कोलोराडो के अटॉर्नी जनरल फिल वीजर ने कहा कि ये हमला लक्षित समूह को देखते हुए किया गया है जो एक 'घृणित अपराध' प्रतीत होता है. एफबीआई ने इस हमले के संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. जिसकी पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमा के रूप में की है. बता दें कि कोलोराडो में हुई ये आतंकी वारदात गाजा में इजराइली युद्ध को लेकर अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच हुई है, जिसके चलते यहूदी विरोधी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में इजरायल के रूढ़िवादी समर्थकों की तरफ से फिलिस्तीनी विरोध प्रदर्शनों को यहूदी विरोधी करार देने की कोशिशें भी बढ़ गई हैं.

माली बनकर पहुंचा था हमलावर, लगाए फ्री फिलिस्तीन के नारे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ने 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाए. इस दौरान वह लैंडस्केपर यानी माली की वेशभूषा में प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचा था. तभी अचानक से उसने आग लगाने वाले हथियार से हमला कर दिया. यह हमला तब किया गया जब सैकड़ों यहूदी 'रन फॉर डेयर लाइव्स' कार्यक्रम में शामिल हुए और गाज़ा में 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बनाए गए इजरायलियों की रिहाई की मांग कर रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस में 4000 किमी अंदर घुसकर कैसे मचाई तबाही? डेढ़ साल की तैयारी के बाद किया हमला

ये भी पढ़ें: Coronavirus की बढ़ती रफ्तार के बीच 24 साल की युवती की मौत, ये है बीते 24 घंटे के डराने वाले आंकड़े

World News terror attack US News US Attack US News in hindi
      
Advertisment