US-China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी है. इसी के साथ दोनों देशों के बीच सीधी जंग के आसार बन रहे हैं. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से दो टूक कहा है कि वह चीन के साथ युद्ध के लिए तैयार हैं. वहीं चीन पहले ही अमेरिका को इसी तरह की धमकी दे चुका है. अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो दुनियाभर में इसका असर देखने को मिलेगा. ट्रंप के बयान के बाद ये सवाल पैदा हो गया है कि क्या दोनों ताकतवर देशों के बीच जंग तीसरे विश्व युद्ध को आमंत्रित कर रही है. देखिए ये रिपोर्ट.