/newsnation/media/media_files/tCTEcH4EY4r8lSaMkcns.jpg)
US Strikes ISIS and Al Qaeda (File)
Middle East Conflict: मिडिल ईस्ट में इन दिनों संघर्ष जारी है. पहले इस्राइल ने गाजा में हमास आतंकियों के खिलाफ युद्ध छेड़ा हुआ. इसके बाद, इस्राइल ने लेबनान में भी आतंकी संगठन Hezbollah के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया. इसके अलावा, यमन के हूती विद्रोही वैसे ही क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं. इन सबके बीच, अमेरिका की भी एंट्री हो गई है. अमेरिका ने Syria में हमला कर दिया है.
Middle East Conflict: क्या बोली अमेरिका सेना
अमेरिका ने Syria में ISIS और अलकायदा से जुड़े आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया. इसमें 37 आतंकियों की मौत हो गई. अमेरिकी सेना ने बताया कि दो अलग-अलग दिन उन्होंने Syria में ऑपरेशन चलाया, जिसमें 37 लोगों को मार डाला गया.
Middle East Conflict: ISIS-अलकायदा के ठिकानों को उड़ाया
यूएस सेंट्रल कमांड की मानें तो उन्होंने 16 सितंबर को मध्य Syria में स्थित ISIS आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर पर एयरस्ट्राइक किया था. स्ट्राइक में 28 आतंकवादी मारे गए थे. अमेरिका ने इसके बाद 24 सितंबर को उत्तरी-पश्चिमी Syria में हमला किया. हमले में अलकायदा के नौ आंतकी मारे गए.
अमेरिका सेना ने बताया कि उनके हमले में अलकायदा संगठन से जुड़ा हुर्रस अल-दीन का एक टॉप कमांडर अब्द-अल-रऊफ मारा गया. Syria में वह मिलिट्री ऑपरेशन्स देखता था.
यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी पाना अब हुआ आसान, करियर पोर्टल पर जारी होगी वैकेंसी, आसानी से कर सकेंगे अप्लाई
Middle East Conflict: इस्राइल पर भी कर चुका है Syria पर हमला
हाल ही में इस्राइल ने भी Syria में एयरस्ट्राइक की थी. इस्राइल ने देर रात मध्य सीरियाई क्षेत्र को निशाना बनाया था. हमले में चार लोग मारे गए थे. सीरियाई मीडिया ने बताया कि इस्राइल ने ताबड़तोड़ हमला किया. हमले में हमा प्रांत का एक राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. वहां आग लग गई थी. यूके स्थित युद्ध निगरानी कर्ता एजेंसी ने बताया था कि हमला मेसाफ वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र सहित अन्य साइटों पर किया गया. अनुसंधान केंद्र में ईरानी मिलिशिया और विशेषज्ञ तैनात है. ईरानी अधिकारी Syria में हथियार विकसित कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर