/newsnation/media/media_files/2025/02/15/LKB1OZySZlFPwXI74hDW.jpg)
अमेरिकी सेना में नहीं होगी ट्रांसजेंडर्स की भर्ती Photograph: (Social Media)
US Army: अमेरिकी सेना में अब ट्रांसजेंटर्स के सैनिक बनने का सपना पूरा नहीं होगा. क्योंकि अमेरिकी सेना ने ट्रांसजेंडर्स की भर्ती पर तत्काल रोक लगा दी है. अमेरिकी सेना ने घोषणा की है कि वह अब ट्रांसजेंडर लोगों को सेना में भर्ती होने की अनुमति नहीं देगी. इसके साथ ही सेना ने कहा है कि सेवा सदस्यों के लिए लिंग परिवर्तन से संबंधित प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाना बंद कर देगी. अमेरिकी सेना के मुताबिक, यह निर्णय तत्काल लागू किया जा रहा है. अमेरिकी सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जेंडर डिस्फोरिया की हिस्ट्री वाले व्यक्तियों के लिए सेना में भर्ती होने पर रोक लगा दी गई है.
अमेरिकी सेना ने किया एक्स पर पोस्ट
ट्रांसजेंटर्स के सेना में भर्ती पर रोक लगाने के संबंध में अमेरिकी सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिकन आर्मी अब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सेना में शामिल होने की अनुमति नहीं देगी. इसके साथ ही सेवा सदस्यों के लिए लिंग परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रियाओं को निष्पादित करना या सुविधा प्रदान करना बंद कर देगी.
The #USArmy will no longer allow transgender individuals to join the military and will stop performing or facilitating procedures associated with gender transition for service members.
— U.S. Army (@USArmy) February 14, 2025
Stay tuned for more details.
अमेरिकी सेना ने आगे लिखा, लिंग डिस्फोरिया के इतिहास वाले लोगों को भी आर्मी में जगह नहीं मिलेगी. सेना ने एक्स पर लिखा, "तत्काल प्रभाव से, लिंग डिस्फोरिया के इतिहास वाले व्यक्तियों के लिए सभी नए प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और सेवा सदस्यों के लिए लिंग परिवर्तन की पुष्टि या सुविधा से जुड़ी सभी अनिर्धारित, अनुसूचित या नियोजित चिकित्सा प्रक्रियाओं को रोक दिया गया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले महीने किए थे कार्यकारी आदेश पर साइन
बता दें कि दूसरी बार अमेरिका की सत्ता में लौटे डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहले से ज्यादा आक्रामक और तेजी से काम कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने अवैध प्रवासियों को देश से डिपोर्ट करने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. 27 जनवरी को राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो सेना को नया आकार देंगे.
उन्होंने कहा था कि इसमें ट्रांसजेंडर सेवा सदस्यों को अमेरिकी सेना में सेवा करने से प्रतिबंधित करना भी शामिल है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने फ्लोरिडा से वाशिंगटन की यात्रा के दौरान एयर फोर्स वन में सवार होकर कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए. बता दें कि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2017 में सेना में ट्रांसजेंटर्स के भर्ती पर रोक लगा दी थी, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2021 में इस प्रतिबंध को रद्द कर दिया, लेकिन दोबारा सत्ता में लौटने के बाद ट्रंप ने बाइडेन के आदेश को रद्द कर दिया.