अमेरिका के इंडियाना में कोकीन तस्करी के आरोप में दो भारतीय गिरफ्तार, 58 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद

US News: अमेरिका के इंडियाना से कोकीन तस्करी के मामले में दो भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ट्रक ड्राइवर हैं. उनके ट्रंप के पुलिस ने 300 पाउंट से ज्यादा कोकीन बरामद किया है. जिससे 1.13 लाख लोगों की जान जा सकती है.

US News: अमेरिका के इंडियाना से कोकीन तस्करी के मामले में दो भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ट्रक ड्राइवर हैं. उनके ट्रंप के पुलिस ने 300 पाउंट से ज्यादा कोकीन बरामद किया है. जिससे 1.13 लाख लोगों की जान जा सकती है.

author-image
Suhel Khan
New Update
two indian arrested in us

अमेरिका में कोकीन तस्करी के आरोप में दो भारतीय गिरफ्तार Photograph: (Social Media)

अमेरिका के इंडियाना में कोकीन तस्करी के आरोप में भारतीय मूल के दो ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के मुताबिक,  5 जनवरी को इंडियाना राज्य में दो ट्रक चालकों को एक सेमी-ट्रक के अंदर 300 पाउंड से अधिक कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 58 करोड़ रुपये कोकीन की कीमत

डीएचएस ने बताया कि दोनों आरोपी भारत के रहने वाले हैं. नियमित निरीक्षण के दौरान उनके ट्रक से 309 पाउंड कोकीन बरामद की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 58 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दोनों ट्रक ड्राइवरों की पहचान गुरप्रीत सिंह (25) और जसवीर सिंह (30) के रूप में हुई है. दोनों कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रक मिसौरी के जोप्लिन से इंडियाना के रिचमंड जा रहा था.

1.30 लाख लोगों की जान ले सकती है ये कोकीन

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने एक विज्ञप्ति में बताया कि, ट्रक से जो कोकीन बरामत किया गया गया उसकी एक घातक खुराक सिर्फ 1.2 ग्राम होती है जो 1.13 लाख अमेरिकियों की जान लेने के लिए पर्याप्त है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि 309 पाउंड कोकीन को सेमी-ट्रक के स्लीपर बर्थ में छिपाकर रखा गया था. 309 पाउंड कोकीन छिपाकर रखी गई थी.

नियमित जांच के दौरान रोका था ट्रक

बताया जा रहा है कि इंडियाना स्टेट पुलिस ने इंटरस्टेट-70 हाईवे पर ट्रक को डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन की सामान्य जांच के लिए रोका था. जब अधिकारी ट्रक की जांच कर रहे थे तो उन्हें कुछ संदिग्ध दिखाई दिया. उसके बाद डॉग स्क्वॉड को जांच के लिए बुलाया गया. उसके बाद ट्रक में नशीले पदार्थ की मौजूदगी की बात पता चली.

अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुए थे दोनों

बताया जा रहा है कि दोनों भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुए थे. गुरप्रीत सिंह 11 मार्च, 2023 को एरिजोना के लुकेविले के पास से अवैध रूप से अमेरिका पहुंचा. हालांकि बाद में उसे बाइडेन प्रशासन के तहत रिहा कर दिया गया. डीएचएस के मुताबिक, गुरप्रीत ने स्वेच्छा से स्वीकार किया कि वह भारत का नागरिक है और अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था. वहीं जसवीर सिंह 21 मार्च, 2017 को कैलिफोर्निया के ओटे मेसा के पास से अमेरिका  पहुंचा था. उसे सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने गिरफ्तार किया था.

Advertisment