इजरायली हमले में यूएन शांति सेना बेस कैंप, लेबनान में बिगड़ते हालात पर भारत चिंतित

भारत ने शुक्रवार को लेबनान में बिगड़ रहे हालात को लेकर चिंता जताई है. हमले की तीव्रता यहां लगातार बढ़ती जा रही है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Israel Attack on Lebanon

Israeli attack

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह लेबनान में बिगड़ते हालात को लेकर चिंतित है. दक्षिणी सीमा पर 120 किलोमीटर तक फैली ब्लू लाइन पर हालात बिगड़ रहे हैं. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफएल) ने गुरुवार को खुलासा किया था कि उसके नकौरा मुख्यालय और आसपास के ठिकानों इजरायल ने बड़ा हमला किया है. यूएनआईएफएल के अनुसार, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मर्कवा टैंक से नकौरा में मुख्यालय के एक निगरानी टॉवर को उड़ा दिया. हमले में दो शांति सैनिक सीधे टॉवर पर गिरे और घायल हो गए. यूएन फोर्स में कई भारतीय सैनिक भी है. हालांकि वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Advertisment

बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित हैं

विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि हम ब्लू लाइन पर बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित हैं. हम हालात का बारीकी से नजर रख रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र परिसर की  अखंडता का सभी सम्मान करने की आवश्यकता है. यूएन शांति सैनिकों की सुरक्षा तय करने को लेकर उचित उपाय करने चाहिए. 

बंकर में शांति सैनिकों ने शरण ली थी

यूएनआईएफएल के अनुसार, आईडीएफ सैनिकों ने लेबौनेह में संयुक्त राष्ट्र के एक ठिकाने पर गोलीबारी की. इसमें बंकर के एंट्री गेट को नुकसान हुआ. बंकर में शांति सैनिकों ने शरण ली थी. इस हमले में गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है. यूएनआईएफएल के एक बयान अनुसार, हम आईडीएफ और सभी पक्षों को यूएन कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा तय करने और हर समय यूएन परिसर की अखंडता का सम्मान करने के दायित्वों की याद दिलाते हैं. 

बयान के अनुसार, सुरक्षा परिषद के आदेश के तहत यूएनआईएफएल शांति सैनिक दक्षिण लेबनान में मौजूद हैं. शांति सैनिकों पर किसी तरह हमला अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का गंभीर उल्लंघन है.

ब्लू लाइन को संयुक्त राष्ट्र ने निर्धारित किया था. 2000 में लेबनान के दक्षिण से इजरायली सेना की वापसी की पुष्टि के उद्देश्य से तय की गई थी. यूएनआईएफएल के अनुसार, शांति सैनिक इसके  अस्थायी संरक्षक बने हुए हैं. इस नाजुक सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने की जरूरत है.

Israel Attack News newsnation Israel attack update Newsnationlatestnews Israel attack Israel attacks
      
Advertisment