यूक्रेन और रूस का युद्ध बीते तीन सालों से जारी है. मगर अभी तक इसका समाधान नहीं निकल पाया है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के सामने सभी युद्धबंदियों की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर कीव में एक शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'रूस को सभी यूक्रेनी सैनिकों और नागरिकों को रिहा करना होगा. यूक्रेन इसके बदले सभी रूसी युद्धबंदियों को रिहा करने को तैयार है. यह युद्ध खत्म करने का सही तरीका होगा.'
यूक्रेन को नाटो में शामिल करना होगा
इससे एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर उनके पद छोड़ देने से युद्ध खत्म होता है तो वह यह करने को तैयार है. मगर शर्त यह है कि यूक्रेन को नाटो देशों में शामिल करना होगा. उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह से वह युद्ध खत्म करना चाहते हैं. आपको बता दें कि अक्टूबर 2024 में रूस और यूक्रेन ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मध्यस्थता में एक दूसरे के 95-95 युद्धबंदियों को रिहा किया. यूक्रेनी संसद के ह्यून राइट्स कमिश्नर दिमित्रो लुबिनेट्स का कहना है कि 2022 में यह युद्ध शुरू हुआ. इसके बाद से दोनों देशों के कैदियों की अदला-बदली हुई. दोनों देशों ने बीते साल सितंबर में एक दूसरे के 103-103 कैदियों को रिहा किया. आपको बता दें कि रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर अटैक किया था. तब से यह युद्ध विकराल रूप ले चुका है. दोनों तरफ से हजारों सैनिकों ने जान गंवाई है.
'सुरक्षा गारंटी' देने का आग्रह किया था
जेलेंस्की ने बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रूस की आक्रमकता के सामने 'सुरक्षा गारंटी' देने का आग्रह किया था. जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप को मॉस्को और कीव के बीच में मध्यस्थ बनना चाहिए. मीडिया से बातचीत में वलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि उनका देश और ट्रंप प्रशासन एक समझौते के करीब थे. इस समझौते में यूक्रेन को मदद करने के बदले अमेरिका उसके प्राकृतिक संसाधन का उपयोग कर सकता है. डोनाल्ड ट्रंप और वलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रिश्ते तल्ख बने हुए हैं. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने यूक्रेनी समकक्ष को तानाशाह कहा था. उन्होंने यूक्रेन में नए सिरे से चुनाव कराने की बात कही.