रूस-यूक्रेन युद्ध ने भयानक रूप ले लिया है. रूस ने यूक्रेन के सूमी में बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है. इससे सूमी में भयंकर तबाही मची है. इस हमले में 21 लोगों की मौत हो गई. रूसी मिसाइलों ने शहर की सड़कों तबाह कर दिया. शहर में आम जीवन-आवासीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, सड़क पर कारों को निशाना बनाया गया है. यह हमला तब हुआ जब लोग चर्च की ओर निकल रहे थे.
इस हमले को रूस-यूक्रेन युद्ध में नया अध्याय माना गया है. इस हमले के बाद युद्ध ने खतरनाक रूप ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 21 नागरिक मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. अफसरों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. सभी जरूरी सेवाएं काम कर रही हैं.
रूस आतंक मचा रहा: यूक्रेन
यूक्रेन की ओर दिए बयानों में कहा गया कि दुनिया को दृढ़ता से जवाब देना होगा. दुनिया के सभी देश संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, हर कोई जो युद्ध और इन हत्याओं को खत्म करना चाहते हैं, उन्हें शामिल होना होगा. रूस आतंक मचा रहा है. यूक्रेन ने कहा, रूस पर दबाव के बिना शांति संभव नहीं हो सकती है. वार्ता के के जरिए बैलिस्टिक मिसाइलों और हवाई बमों के हमलों को रोका नहीं जा सकता है. रूस के प्रति एक नए को अपनाने की जरूरत है.
युद्ध विराम वार्ताओं को नुकसान
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में मिसाइल से भारी तबाही को देखा जा सकता है. इस दौरान कई वाहनों को क्षति पहुंची है. नागरिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले ने युद्ध विराम वार्ताओं को नुकसान पहुंचाया है. बीते महीने सऊदी में कई बैठक सकारात्मक रही थी. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. लेकिन इस दौरान ट्रंप की तीखी बहस जेलेंस्की से हुई. बातचीत में ट्रंप ने युद्ध को लेकर जेलेंस्की को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा था, 'इस युद्ध को जारी रखना आपकी सबसे बड़ी मूखर्ता है. अगर अमेरिका का सपोर्ट न होता तो यह युद्ध एक दिन भी नहीं चल सकता था. ट्रंप ने कहा कि अब वे इस युद्ध में फंडिंग नहीं करेंगे.