'अगर मेरे पद छोड़ने से यूक्रेन में शांति आती है, तो मैं तैयार हूं', जेलेंस्की ने रखी ये शर्त?

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पद छोड़ने के एवज में यह शर्त सामने रखी है. अब देखना होगा कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति इस शर्त को मानते हैं या नहीं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ukrain

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की Photograph: (social media)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं अगर उनकी यह शर्त मान ली जाए. उनकी शर्त है कि यूक्रेन को NATO में शामिल किया जाए.  रविवार को कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेलेंस्की ने कहा, “अगर मेरे पद छोड़ने से यूक्रेन में शांति आती है, तो मैं तैयार हूं. मगर बदले में यूक्रेन को NATO में जगह देनी होगी.”

Advertisment

‘तानाशाह’ और ‘मामूली कॉमेडियन’ हैं जेलेंस्की: ट्रंप  

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रप​ति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ और ‘मामूली कॉमेडियन’ कहकर तंज कसा था. इसके बाद भी जेलेंस्की ने ट्रंप से उम्मीद जताई थी कि वे यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इस बीच जेलेंस्की ने ट्रंप को घेरते हुए कहा, उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप सिर्फ मध्यस्थ नहीं, बल्कि यूक्रेन के सच्चे साथी होंगे. जेलेंस्की ने कहा कि केवल बातचीत से जंग नहीं खत्म होने वाली है. इस मामले में विशेषज्ञों का मानना है कि जेलेंस्की का इस तरह का बयान राजनीतिक दांव की तरह है. वह NATO और अमेरिका पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इस तरह से उन्हें अधिक सैन्य और आर्थिक सहायता मिल सकेगी. 

रूस का यूक्रेन पर लगातार कर रहा हमला

रूस ने यूक्रेन पर बड़े स्तर पर ड्रोन से अटैक किया है. यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर हुआ. जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि मॉस्को ने रात में करीब 200 से ज्यादा ड्रोन अटैक किए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की वायुसेना ने एक बयान में कहा कि 138 ड्रोन गिराए गए हैं. रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलों को भी दागा है. जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के पांच क्षेत्रों में नुकसान पहुंचा है. जेलेंस्की के अनुसार बीते हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर कुल 1,150 ड्रोन, 1,400 से ज्यादा हवाई बम से हमला किया. इसके साथ 35 मिसाइलों को दागा है. 

President Volodymyr Zelensky Volodymyr Zelensky ukraine president Volodymyr Zelenskyy
      
Advertisment