/newsnation/media/media_files/2025/12/29/drone-attack-at-putin-residence-2025-12-29-21-50-42.jpg)
Drone Attack at putin residence(NN)
Ukraine Attacked Putins Residence: रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर यूक्रेन 91 ड्रोन से हमला हुआ है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर इस हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि ये हमला नोवगोरोड इलाके में स्थित राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास पर 28-29 दिसंबर की दरमियानी रात को किया गया. इतना ही नहीं लावरोव ने इस कथित हमले को 'स्टेट टेररिज्म' का नाम दिया है.
हमले में कितना नुकसान
लावरोव के मुताबिक, 28 और 29 दिसंबर की रात के बीच यूक्रेन की ओर से कुल 91 लंबी दूरी के ड्रोन हमले किए गए. उन्होंने दावा किया कि इन ड्रोन हमलों का उद्देश्य रूस के अहम ठिकानों को निशाना बनाना था, जिसमें राष्ट्रपति का सरकारी आवास भी शामिल है. हालांकि, रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया. लेकिन, यह साफ नहीं हो पाया है कि राष्ट्रपति पुतिन उस समय आवास पर मौजूद थे या नहीं.
जेलेंस्की ने हमले को सिरे से किया खारिज
Russia is at it again, using dangerous statements to undermine all achievements of our shared diplomatic efforts with President Trump's team. We keep working together to bring peace closer.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) December 29, 2025
This alleged "residence strike" story is a complete fabrication intended to justify…
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस झूठे आरोप लगाकर अपने ही सरकारी भवनों पर हमले की जमीन तैयार कर रहा है, ताकि आगे की सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि यह शांति वार्ता में हो रही प्रगति में रोड़ा अटकाने की सोची-समझी साजिश हो सकती है.
शांति समझौते के बीच अटैक
रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब रूस और यूक्रेन के बीच संभावित शांति समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी. उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के हमलों का सीधा असर शांति वार्ता की प्रक्रिया पर पड़ेगा. लावरोव ने यह भी कहा कि रूस बातचीत के रास्ते से पीछे नहीं हटेगा, लेकिन अब अपनी रणनीति और रुख का दोबारा मूल्यांकन जरूर करेगा.
यह भी पढ़ें: नए साल में खत्म होगा यूक्रेन युद्ध? पुतिन के अड़ियल रुख के बीच जेलेंस्की और ट्रंप ने दिए ये संकेत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us