यूक्रेन के हमले से रूस को बड़ा नुकसान, ड्रोन हमले में तबाह कर दिए 40 खास विमान

युक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की ओर से दावा किया गया है कि उनके ड्रोन ने रूसी इलाके में गहराई तक घुसकर बड़े बॉम्बर्स विमानों को नुकसान पहुंचाया है. 

युक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की ओर से दावा किया गया है कि उनके ड्रोन ने रूसी इलाके में गहराई तक घुसकर बड़े बॉम्बर्स विमानों को नुकसान पहुंचाया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
ukraine

ukraine strike (social media)

यूक्रेन ने रूस के दो अहम एयरबेस ओलेन्या और बेलाया पर हमले का दावा किया है. यूक्रेनी सेना ने इस हमले में ड्रोन का उपयोग किया है. ऐसी जानकारी मिली रही है कि जिन एयर बेस को यूक्रेन ने निशाना बनाया है वे रूस-यूक्रेन सीमा से काफी अंदर थे. यूक्रेन की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,   यह हमला यूक्रेनी सेना का अब तक का सबसे बड़ा हमला था. यूक्रेन ने खासतौर से उस बेस को निशाना बनाया है, जिसका इस्तेमाल रूस उस पर बम बरसाने के लिए किया करता रहा था. 

Advertisment

एयर बेस पर ड्रोन अटैक

युक्रेन की ओर से कहा गया कि उसने रूस के अंदर मौजूद कई एयर बेस पर ड्रोन अटैक किया. इसमें  40 से अधिक रूसी बॉम्बर्स को बर्बाद कर दिया. इसका उपयोग रूस यूक्रेन पर बम बरसाने के लिए कर रहा था. यूक्रेन के अनुसार, ये वहीं विमान हैं तो अक्सर युक्रेन के ऊपर उड़ते हैं. युक्रेन की  सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की ओर से बयान के अनुसार, उनके ड्रोन रूसी क्षेत्रों में गहराई तक पहुंचे. उन्होंने बड़े बॉम्बर्स विमानों जैसे Tu-95, Tu-22 और महंगे A-50 जासूसी विमान को तबाह कर दिया. 

हमला "बेलाया" एयर बेस के पास हुआ

एसबीयू के अनुसार, यह हमला "बेलाया" एयर बेस के पास हुआ. "ओलेन्या" एयर बेस पर आग लगने की सूचना है. इसकी अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. इस दौरान Tu-95 1950 और Tu-22 विमानों को ध्वस्त कर दिया. Tu-95 1950 विमान कई क्रूज मिसाइल ले जाने में सक्षम है. यह दूर के शहरों को निशाना बना सकते हैं. यह लंबी दूरी तय कर सकता है. Tu-22 एक हाई स्पीड विमान है, यह मिसाइल कैरी कर सकता है. 

रूस के पास लगभग 10 ऐसे विमान हैं

वहीं A-50 एक जासूसी विमान है. रूस के पास लगभग 10 ऐसे विमान हैं. इनकी कीमत करीब 350 मिलियन डॉलर प्रति विमान है. Tu-160 दुनिया का बड़ा बमवर्षक विमान है. यह 1980 के दशक तैयार किया गया. यह रूस की वायुसेना के सबसे खतरनाक विमानों में एक है. यह शक्तिशाली मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है. युक्रेन के अनुसार, उनपर हमला इसलिए किया गया क्योंकि ये विमान करीब हर रात युक्रेन के शहरों पर धमाके करते हैं. 

russia Ukraine Attack Russia Ukraine Attack Russia plane
      
Advertisment