500 किलोमीटर अंदर घुस कर यूक्रेन ने रूसी शास्त्रागार को उड़ाया, गोला-बारूद में विस्फोट

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने एक बार फिर रूस पर हमला कर दिया. रूसी सीमा के 500 किलोमीटर अंदर घुसकर यूक्रेन ने रूसी शास्त्रागार को उड़ा दिया.

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने एक बार फिर रूस पर हमला कर दिया. रूसी सीमा के 500 किलोमीटर अंदर घुसकर यूक्रेन ने रूसी शास्त्रागार को उड़ा दिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Blast File

Blast (File)

रूस और यूूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन ने एक बार फिर रूस पर हमला कर दिया. यूक्रेन ने रूस के एक और शास्त्रागार पर ड्रोन अटैक किया. शास्त्रागार रूसी सीमा से काफी अधिक अंदर स्थित है. शास्त्रागार पर अटैक के कारण गोला-बारूद, मिसाइल सहित अन्य हथियारों में विस्फोट हो गया. इस वजह से नजदीक के राजमार्ग पर 100 किलोमीटर तक आवागमन को रोक दिया गया.

Advertisment

यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार और शनिवार रात क्रीमिया और रूस पर हमला किया. 100 से अधिक यूक्रेन ने छोड़ा था. इनमें अधिकतर ड्रोनों रूसी एयरडिफेंस सिस्टम ने आकाश में नष्ट कर दिया. हालांकि, दर्जन भर ड्रोन बच गए. बचे हुए उन्हीं ड्रोनों ने रूसी शास्त्रागार को निशाना बनाया. 

यह भी पढ़ें- Haryana Election: चुनाव प्रचार अभियान में सीएम योगी की एंट्री, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

यूक्रेन की सीमा से बहुत दूर है शास्त्रागार

रूसी शास्त्रागार यूक्रेन की सीमा से करीब 500 किलोमीटर दूर टोरोपेट्स कस्बे में स्थित है. कस्बा रूस की राजधानी मॉस्को से 380 किलोमीटर दूर है. टेलीग्राम पर पोस्ट फोटो में शास्त्रागार में भीषण आग लगी दिखाई दे रही है. रूस के ही क्रैस्नोदर क्षेत्र में शास्त्रागार में आग लगने से मिसाइलों के फटने की सूचना मिली है. इंटरनेट मीडिया पर वीडियो-फोटो दिखाई दे रहे हैं. 

यूक्रनी वायुसेना प्रमुख को जेलेंस्की ने किया था बर्खास्त 

हाल ही में यूक्रेन का एक एफ-16 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. इस क्रैश से राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क गए थे. उन्होंने इस वजह से यूक्रेनी वायुसेना के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मायकोला ओलेशुक को बर्खास्त कर दिया था. कार्रवाई करते हुए जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन के वायुसेना कमांडर को मैंने बदलने का फैसला किया है. हालांकि, उस वक्त उन्होंने सभी सैन्य पायलटों, इंजीनियरों, योद्धाओं और एयर डिफेंस के कर्मियों का आभार जताया था. उन्होंने यूक्रेन के लिए लड़ रहे हर व्यक्ति को धन्यवाद कहा था.

एफ-16 के क्रैश होने का कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया था पर यूक्रेन और पश्चिमी देशों का इस बारे में अलग-अलग मानना है. पश्चिमी देशों का मानना था कि रूसी सेना ने एयरक्राफ्ट को निशाना नहीं बना है. वहीं, यूक्रेन का मानना था रूस ने एफ-16 को मार गिराया है. इसमें पायलट की गलती नहीं है.

यह भी पढ़ें- PM Modi US Visit: राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने घर किया पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दोनों नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

russia ukraine war
      
Advertisment