/newsnation/media/media_files/2026/01/16/uk-thief-records-himself-while-preparing-for-raids-and-brandishing-stolen-cash-2026-01-16-11-03-23.jpg)
ब्रिटेन में एक लापरवाह चोर की एक गलती ने पूरी गैंग को मुश्किलों में डाल दिया. दरअसल, एक चोर घरों में सेंधमारी करते और लग्जरी कार चोरी करते वक्त वीडियो बनाता था, जिसमें वह खुद को भी दिखाता था. खास बात है कि इसी वीडियो की वजह से पुलिस ने उस आरोपी को उसकी पूरी गैंग के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि वीडियो के शौकीन चोर का नाम हमजा गफूर है. वह अपनी वीडियो में सबकुछ दिखाता था, जैसे- चोरी के लिए मास्क पहनते हुए, चोरी की हुई गाड़ी चलाते हुए, घरो में डाका डालकर नकदी चुराते हुए. उसको शायद अंदाजा नहीं था कि सोशल मीडिया और मोबाइल में पड़ी ये वीडियोज ही एक दिन उसके और उसके पूरे गैंग के लिए काल बनकर सामने आ जाएंगी.
हमजा और उसका गैंग खासतौर पर महंगी गाड़ियों को निशाना बनाते थे. चोरी की कारों को वह तेजी से काफिले की तरह चलाते थे. 11 सितंबर 2023 को वे 35 हजार पाउंड (लगभग 42.44 लाख रुपये) की वोक्सवैगन टिगुआन चोरी की. पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने कार छोड़ दी और भाग गए. जब पुलिस ने कार चेक की तो उसमें महंगा साउंड सिस्टम था ही नहीं यानी चोर उसे निकालकर अपने साथ ले गए. इसके बाद 30 अक्टूबर 2023 को उन्होंने 79 हजार पाउंड (95 लाक रुये से अधिक) की BMW X3 चोरी हो गई और मालिक को बाद में पुलिस ने बताया कि ब्रैडफॉर्ड में उसकी कार एक हादेस का शिकार हो गई है.
ऐसे पकड़ाए सभी आरोपी
पुलिस ने जब उस कार की जांच की तो उसमें से डीएनए और फिंगर प्रिंट मिले. एक टूटा आईफोन भी मिला, जिसने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाने में मदद की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला. ड्राइवर एयरबैग से डीएनए मिलने पर कामरान अहमद पकड़ा गया. लाइटर पर निशान मिलने की वजह से पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को हमजा के कमरे से लग्जीरियस बैग में बड़ी मात्रा में कोकीन और हेरोइन भी मिली है.
इन आरोपियों को हुई सजा
- हमजा गफूर- 6 साल जेल
- मोहम्मद जुबैर- 3 साल 9 महीने
- कामरान अहमद- 2 साल
- जॉर्डन मे और डेंजल मडुमा- 3 साल 4 महीने
- 18 वर्षीय डायलन शटलवर्थ को सुधारात्मक आदेश दिया गया
पुलिस ने कहा- हमजा समझदार चोर नहीं
कुल मिलाकर गैंग को 15 साल की जेल हुई हैं. पुलिस ने मामले में तंज कसा और कहा कि हमजा समझदार चोर नहीं था. क्योंकि खुद की बनाई गई वीडियो ही उसकी सजा का कारण बन गई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो अब ये सभी लंबे वक्त तक जेल में ही रहेंगे, जिससे समाज को ज्यादा सुरक्षित रहेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us