नई दिल्ली में PM मोदी से मिले के राष्ट्रपति, इन-इन क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच हुए समझौते

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयन ने नई दिल्ली दौरे के दौरान, पीएम मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान, दोनों नेताओं ने विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयन ने नई दिल्ली दौरे के दौरान, पीएम मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान, दोनों नेताओं ने विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
UAE President Meets PM Modi and Signed These MoU

PM Modi and Sheikh Mohamed bin Zayed (X@narendramodi)

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयन सोमवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. पिछले 10 वर्षों में जायद की ये पांचवीं भारत यात्रा है. वहीं, यूएई के राष्ट्रपति के तौर पर ये उनकी तीसरी आधिकारिक यात्रा थी. 

Advertisment

सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे जायद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर बात की. दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि पिछले एक दशक में भारत और यूएई के रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हुई है. दोनों देशों के बीच एक प्रमुख परियोजना पर सहमति बनी है, जिसके तहत भारतीय कला विरासत और पुरात्तव संग्रहालय सहित एक सांस्कृतिक केंद्र आबूधाबी में स्थापित किया जाएगा. 

यात्रा ऐसे वक्त में हुई है, जब वैश्विक राजनीतिक में भारी उथल-पुथल हो रहा है. इसके अलावा, यूएई और सऊदी अरब के बीच भी लगातार तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में यूएई के राष्ट्रपति का भारत आना बहुत अहम माना जा रहा है. 

दोनों देशों के बीच बढ़ा व्यापार

विदेश मंत्रालय की मानें तो वित्त वर्ष 2024-25 में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार 100.06 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में 19.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी उपलब्धि के साथ यूएई भारत के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में से एक बन गया है. 

भारत-यूएई के बीच इन मुद्दों पर समझौता

भारत और यूएई के प्रमुखों ने एआई, आतंकवाद, निवेश और रक्षा सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पीएम मोदी और मोहम्मद बिन जायद के बीच निजी और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं की उपस्थिति में कई दस्तावेजों का आदान-प्रदान हुआ है. इस दौरान, सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के विकास वाले समझौते पर हस्ताक्षर हुए.

एलएनजी आपूर्ति करेगा UAE

आर्थिक, ऊर्जा क्षेत्र में भारत को हर साल 0.5 मिलियन मिट्रिक टन एलएनजी की आपूर्ति के लिए समझौता किया गया है, जिससे यूएई भारत का दूसरा सबसे बड़ा एलएनजी आपूर्तिकर्ता बन गया है. गुजरात के धोलेरा में स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन के विकास में यूएई की भागीदारी के लिए अलग दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए हैं. दोनों देशों ने कृषि सहयोग को बढ़ाने के लिए समझौता किया है. दोनों देशों मे न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में साझेदारी पर सहमति जताई. उन्होंने एआई को प्राथमिकता देने वाले क्षेत्रों पर चर्चा की. 

PM modi UAE
Advertisment