पाकिस्तान के साथ यूएई ने कैंसिल की डील, आखिर भारत के लिए क्या हैं इसके मायने

पाकिस्तान को यूएई से झटका मिला है. पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाली एक अहम डील कैंसिल हो गई है. वैश्विक स्तर पर इसके क्या मायने हैं. आइये जानते हैं.

पाकिस्तान को यूएई से झटका मिला है. पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाली एक अहम डील कैंसिल हो गई है. वैश्विक स्तर पर इसके क्या मायने हैं. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
shahbaz sharif

Shahbaz Sharif

पाकिस्तान को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान को इस बार यूएई से झटका मिला है. दरअसल, पाकिस्तान के साथ होने वाली अहम एयरपोर्ट मैनेजमेंट डील को यूएई ने रद्द कर दिया है. खास बात है कि यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत के दौरे पर आए थे और इसी दौरे के बाद यूएई ने पाकिस्तान के साथ होने वाली इस डील को रद्द कर दिया. 

Advertisment

दिलचस्पी खत्म हो गई: यूएई का स्पष्ट संदेश

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूएई ने पाकिस्तान के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में दिलचस्पी खत्म होने की बात कहकर समझौता रद्द कर दिया है. कहा जा रहा है कि कराची, इस्लामाबाद और लाहौर एयरपोर्ट्स के संचालन और विकास से जुड़ी डील पर लंबे वक्त से बातचीत हो रही थी लेकिन अब इसे पूरी तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. 

भारत दौरे के बाद बदला समीकरण

एक्सपर्ट्स की मानें तो यूएई के राष्ट्रपति हाल में भारत आए थे, जिसके बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारत और यूएई के बीच रणनीतिक, आर्थिक और इंफ्रास्ट्रक्चर सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है. इसका असर पाकिस्तान पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.

पाकिस्तान की कमजोर होती वैश्विक पकड़

पाकिस्तान वर्तमान में राजनीतिक अस्थिरता, सुरक्षा चिंताओं और आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पाकिस्तान को पहले से ही विदेशी निवेश के मोर्चे पर संघर्ष करना पड़ रहा है. यूएई जैसे करीबी सहयोगी देश का पीछे होना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. वहीं, यूईए और भारत के बीच मजबूत संबंध हैं. दोनों देश प्रमुख रणनीतिक साझेदार हैं. आने वाले वक्त में भारत को इसका सीधा लाभ दिया जा सकता है. 

पाकिस्तान की चिंता बढ़ी

एयरपोर्ट डील रद्द होने की वजह से पाकिस्कतान की इंटरनेशनस बेइज्जती हुई है. पाकिस्तान कमजोर दिख रहा है. विश्लेषकों की मानें तो हालात अगर नहीं सुधरे तो अन्य विदेशी निवेशक भी पाकिस्तान से दूरी बना सकते हैं.

Advertisment