Cargo ship Collide: नॉर्थ सी में दो जहाज टकराए, लगी भीषण आग, अब तक 37 लोगों को बचाया

नॉर्थ सी में अमेरिकी लॉजिस्टिक्स कंपनी क्राउली का जहाज हादसे का शिकार हो गया है. ये स्टेना इमैक्युलेट पुर्तगाली कंटेनर सोलोंग से टकरा गया. इससे भीषण आग लग गई। यह पर 37 लोगों को बचाया गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
cargo collide

cargo collide (social media)

नॉर्थ सी में दो जहाज आमने-सामने टकरा गए. इसके बाद तेल से भरे जहाज में आग लग गई. इस दौरान टैंकर धूं-धूं होकर जलने लगे. बताया जा रहा है कि अमेरिकी लॉजिस्टिक्स कंपनी क्राउली का स्टेना इमैक्युलेट जेट ईंधन को लेकर निकल रहा था. तभी सामने से आ रहा पु​र्तगाली ध्वज वाले कंटेनर सोलोंग से उसकी टक्कर हो गई. इसके बाद तेल लेकर आ रहे जहाज में भीषण आग लग गई. यहां पर समंदर में ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगीं. इस जहाज पर सैकड़ों लोग सवार थे. अभी तक 37 लोगों को बचाया गया है. 

Advertisment

जहाज के मालिक के अनुसार, पूर्वी यॉर्कशायर तट पर यह टक्कर हो गई. यहां पर जेट ईंधन उत्तरी सागर में फैल रहा है. स्थानीय सांसद ग्राहम स्टुअर्ट ने जानकारी दी कि एक शख्स अस्पताल में है. वहीं दोनों दलों के 37 अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. उनका पता लगाया जा रहा है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें टैंकर विशाल आग का गोला और घना धुआं निकालता दिखाई दे रहा है. 

यह अमेर‍िका का खास जहाज है 

टक्‍कर के दौरान जब स्टेना इमैक्युलेट लंगर डाले हुए था. तभी पुर्तगाली जहाज ने टक्कर मार दी. यह जहाज उन 10 जहाजों में से एक है. इसका उपयोग अमेरिकी सेना संघर्ष या आपात हालात के दौरान ईंधन   ले जाने के लिए करती है. फ्लोरिडा में स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, टक्कर के कारण आग लग गई.  ईंधन से निकलने की सूचना मिलते ही स्टेना इमैकुलेट के चालक दल ने जहाज पर कई धमाके के बाद जहाज  को छोड़ दिया. 

आग बुझाने की कोश‍िश जारी

इस दौरान कोस्टगार्ड हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. यह आग बुझाने का काम कर रहे हैं. लाइफबोट भी भेजी जा चुकी हैं. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर आठ या नौ एम्बुलेंस और कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Lalit Modi: ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करेगी इस देश की सरकार, प्रधानमंत्री जोथम नापत ने दिया आदेश

cargo ship
      
Advertisment