Trump’s South Korea Trip
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सहयोगी एपीईसी व्यापार मंत्रियों की सभा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. यह शिखर सम्मेलन अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में साउथ कोरिया में होने वाला है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके श्रेष्ठ सलाहकार इस साल अक्टूबर में साउथ कोरिया की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. यह यात्रा एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के मौके पर होगी. बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की संभावना है. हालांकि अब तक कोई ठोस योजना तय नहीं हुई है. लेकिन इस पर गंभीर चर्चा जरूर हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी गई है.
जिनपिंग ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का निमंत्रण दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सहयोगी एपीईसी व्यापार मंत्रियों की सभा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. यह शिखर सम्मेलन अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में साउथ कोरिया में होने वाला है. माना जा रहा है कि बैठक के इतर ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत की संभावना जताई गई है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हाल ही में हुई एक फोन कॉल के दौरान जिनपिंग ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का निमंत्रण दिया था. इस निमंत्रण में ट्रंप ने सकारात्मक जवाब दिया था. लेकिन अभी तक यात्रा की कोई तारीख तय नहीं की गई है. अधिकारियों के मुताबिक इस यात्रा की रूपरेखा तैयार की जा रही है. लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि ट्रंप साउथ कोरिया के अलावा किसी और देश का दौरा करेंगे या नहीं. इस संभावित यात्रा को लेकर अमेरिकी प्रशासन इसे सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि आर्थिक नजरिए से भी अहम मान रहा है.
क्यों खास मानी जा रही यह बैठक
अमेरिका इसे एक ऐसे अवसर के रूप में देख रहा है जहां राष्ट्रपति ट्रंप अतिरिक्त विदेशी निवेश को अमेरिका की ओर आकर्षित कर सकते हैं. यानी यह दौरा कूटनीतिक के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी असर डालने वाला साबित हो सकता है. एक और बड़ी संभावना यह है कि इस यात्रा के दौरान ट्रंप को नॉर्थ कोरिया के नेता किम जॉन उन से भी मुलाकात का मौका मिल सकता है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि किम इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे या नहीं. फिलहाल अमेरिकी प्रशासन का मुख्य फोकस शी जिंगपिंग के साथ बैठक पर ही है क्योंकि अमेरिका चीन संबंधों में हाल ही के दिनों में तनाव देखने को मिला है. यह यात्रा उस समय प्रभावित हो रही है जब ट्रंप के रिश्ते चीन और नॉर्थ कोरिया दोनों से कड़वाहट भरे नजर आ रही है.