ट्रंप अमेरिका में AI को लेकर लाने वाले हैं नया नियम, जल्द जारी करेंगे 'वन रूल' ऑर्डर , जानें क्या है वजह

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी एआई कंपनियों को लेकर एक कार्यकारी आदेश जारी करने वाले हैं. जिससे देश की सभी एआई कंपनियां एक नियम के मुताबिक काम कर सकेंगी.

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी एआई कंपनियों को लेकर एक कार्यकारी आदेश जारी करने वाले हैं. जिससे देश की सभी एआई कंपनियां एक नियम के मुताबिक काम कर सकेंगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
donald trump on AI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर देश में 'एक ही नियम' (One Rule) वाला एक महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेश जारी करने वाले हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी. अपनी पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, मैं इस हफ्ते एआई के लिए एक नियम वाला कार्यकारी आदेश जारी करने वाला हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त हम दुनिया के सभी देशों से काफी आगे हैं, लेकिन अगर हमारे 50 राज्य (अमेरिकी राज्य)  इनमें से कई बहुत बहुत बुरे लोग बैठे हैं, जो अलग-अलग नियम बनाने और मंजूरी देने का काम कर रहे हैं.

Advertisment

ट्रंप ने कहा कि यह बढ़त ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं किआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपनी शुरुआती अवस्था में ही खत्म हो जाएगा. बता दें कि ट्रंप ये कदम इसलिए उठाने जा रहे हैं क्योंकि अमेरिका के सभी राज्य अलग-अलग कानून बनाकर टेक कंपनियों के सामने मुश्किलें पैदा कर रहे हैं.

ट्रंप AI को लेकर क्यों लेकर आ रहे हैं एक नियम

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये कदम AI नीति पर अपनी मजबूत छाप छोड़ने की ताजा कोशिश है. ट्रंप का स्पष्ट कहना है कि 50 अलग-अलग राज्यों के नियमों का जाल अमेरिकी कंपनियों के लिए अनुपालन को असंभव बना देगा. जिससे नवाचार खत्म हो जाएगा. बता दें कि तकनीकी उद्योग के बड़े नेता काफी समय से राज्य-दर-राज्य विनियमन के खिलाफ बोलते रहे हैं. जिसे देखते हुए ये उनके लिए एक बड़ी जीत होगी.

ट्रंप और टेक दिग्गज दे चुके हैं चेतावनी

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ-साथ कई टेक दिग्गज इसे लेकर चेतावनी दे चुके हैं कि अगर अलग-अलग राज्य कानून नवाचार रोकेंगे और उसके नियमों को बेहद जटिल बना देंगे. वहीं फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस और अर्कांसस की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स समेत कई रिपब्लिकन गवर्नर इस कदम की आलोचना कर चुके हैं. रिपब्लिकन गवर्नर इसे राज्यों के अधिकारों पर हमला मानते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप के किसी भी ऐसे कार्यकारी आदेश को तुरंत कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

उधर व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट ने सोमवार का बताया कि उन्होंने इस आदेश का मसौदा देख लिया है. हैसेट ने कहा कि कुछ राज्य इन कंपनियों को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला कार्यकारी आदेश इस बात को स्पष्ट करेगा कि अमेरिका में अमेरिकी कंपनियों के लिए सिर्फ एक ही नियम लागू होगा.

ट्रंप जारी कर सकते हैं ये आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने देखे गए संभावित आदेश के मसौदे में न्याय विभाग को उन राज्यों के खिलाफ मुकदमा करने की शक्ति प्रदान की जाएगी, जिनके AI कानून संघीय सरकार असंवैधानिक मानती है. इसके साथ ही जिन राज्यों के नियम बहुत सख्त या बोझिल होंगे, उन्हें संघीय फंडिंग में कटौती भी किया जाएगा.

US News
Advertisment