/newsnation/media/media_files/2025/08/27/trump-file-2025-08-27-09-29-53.jpg)
Donald Trump (ANI)
वेनेजुएला में तख्तापलट को अभी एक ही महीने नहीं हुए कि अब अमेरिका की नजर कैरेबियन देश क्यूबा पर टिक गई है. ट्रंप ने क्यूबा पर हमले की धमकी दी है, जिस वजह से क्यूबा में अफरा-तफरी मची हुई हैै. युद्ध की आशंका की वजह से पेट्रोेल पंप से लेकर राशन की दुकानों तक लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं हैं.
दरअसल, वेनेजुएला, क्यूबा का सबसे बड़ा तेल सप्लायर है. ऐसे में ट्रंप का कहना है कि एक बार वेनेजुएला क्यूबा को तेल और पैसा देना बंद करेगा तो अपने आप ही क्यूबा की सरकार गिर जाएगी.
ट्रंप ने दिया अल्टीमेटम
अमेरिका की सेना ने तीन जनवरी 2025 को वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर हमला कर दिया था. अमेरिकी सेना ने इस दौरान, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ट्रंप लगातार क्यूबा को धमका रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि क्यूबा में जल्द ही सरकार गिरने वाली है. क्यूबा तख्तापलट के बेहद करीब है. आपको पता है कि उन्हें वेनेजुएला से पैसे और तेल मिलता था. अब ये बंद होने वाला है.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति को कर चुके गिरफ्तार
वेनेजुएला में तख्तापलट के बाद उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है. ट्रंप का कहना है कि अब वेनेजुएला की सरकार अमेरिका के इशारों पर काम करेगी. अमेरिका के मानवाधिकार संगठन ने काराकास पर अमेरिका के हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है.
क्यूबा ने ठुकराया डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव
ट्रंप ने क्यूबा को समझौता करने का ऑफर दिया था. लेकिन ट्रंप की धमकियों की वजह से क्यूबा के राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि हम अमेरिका के सामने हार नहीं मानेंगे. अमेरिका जबरदस्ती क्यूबा पर दबाव नहीं बना सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us