Trump Tariff On India: क्या भारत से जल्द हटेगा ट्रंप का टैरिफ, अब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

मेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि टैरिफ कई बड़े व्यापारिक साझेदारों से बेहतर ट्रेड एग्रीमेंट कराने में मददगार साबित हुआ है. ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट इन आयात शुल्क को अवैध घोषित करता है तो कई देशों के साथ हमारे ट्रेड एग्रीमेंट खटाई में पड़ सकते हैं.

मेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि टैरिफ कई बड़े व्यापारिक साझेदारों से बेहतर ट्रेड एग्रीमेंट कराने में मददगार साबित हुआ है. ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट इन आयात शुल्क को अवैध घोषित करता है तो कई देशों के साथ हमारे ट्रेड एग्रीमेंट खटाई में पड़ सकते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Trump Tariff On India

Trump Tariff On India Photograph: (Social Media)

Trump Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत समेत विश्व के कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को लेकर दुनिया ही नहीं, बल्कि खुद अमेरिका में भी घमासान मचा हुआ है. अब इस मामले को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. अमेरिका की अपील्स कोर्ट ने पिछले दिनों इन टैरिफ को अवैध बताया था. अब डोनाल्ड प्रशासन ने कोर्ट में दस्तावेज दायर कर चेतावनी दी है कि अगर भारत समेत कई देशों से टैरिफ को हटाया गया तो अमेरिका को व्यापारिक प्रतिशोध का सामना करना पड़ सकता है. इसके विदेशों में शांति स्थापना करने प्रयास कमजोर होंगे. 

कोर्ट में ट्रंप प्रशासन की दलील

Advertisment

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल और हथियार खरीदने पर 25 प्रतिशत पेनल्टी भी लगाई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि टैरिफ कई बड़े व्यापारिक साझेदारों से बेहतर ट्रेड एग्रीमेंट कराने में मददगार साबित हुआ है. ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट इन आयात शुल्क को अवैध घोषित करता है तो कई देशों के साथ हमारे ट्रेड एग्रीमेंट खटाई में पड़ सकते हैं. इस फैसले का अमेरिकी इकोनॉमी और पॉलिटिकल सिनेरियो पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सॉलिसिटर जनरल जॉन सॉयर ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील में न्यायधीशों से इन टैरिफ को बरकरार रखने की अपील की है. अपील में कहा गया कि अमेरिका की तरफ से इस मामले में बड़ी चीजें दांव पर लगी हैं. 

टैरिफ को बताया शांति प्रयासों का हिस्सा

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल दस्तावेज में आयात शुल्क को यूक्रेन में शांति प्रयासों का अहम हिस्सा बताया. यह आर्थिक तबाही बचाने वाली ढाल है. ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट में कहा कि भारत पर टैरिफ रूस-यूक्रेन वॉर को लेकर जारी नेशनल इमरजेंसी जैसी स्थितियों से निपटने के लिए लगाए गए हैं. क्योंकि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने भारत को यूक्रेन वॉर के लिए जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल और हथियार खरीद रहा है. और रूस उस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन वॉर में कर रहा है. यही वजह है कि अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ ही रूस से तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत पेनल्टी भी लगाई है. इस तरह से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जो अमेरिका की तरफ से दुनिया के किसी भी देश पर लगाया गया सबसे ज्यादा टैरिफ है. 

Trump Tariffs Impact on india Trump Tariffs Impact Trump Tariffs Donald Trump Tariff Donald Trump Tariffs trump tariff Trump Tariff On India
Advertisment