ट्रंप ने अब एक और देश में दिया हमले का आदेश, ISIS के ठिकानों पर की जबरदस्त एयर स्ट्राइक

ISIS और बोको हराम सालों से नाइजीरिया में चरमपंथी हिंसा फैला रहा है. अक्सर देश के उत्तरी भाग में आम नागरिकों और धार्मिक समुदायों पर हमले किए गए हैं.

ISIS और बोको हराम सालों से नाइजीरिया में चरमपंथी हिंसा फैला रहा है. अक्सर देश के उत्तरी भाग में आम नागरिकों और धार्मिक समुदायों पर हमले किए गए हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump

donald trump

अमेरिका लगातार ISIS के ठिकानों पर हमला कर रहा है. सीरिया पर हमले के बाद अब उसने नाइजीरिया के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस बात की पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को की. उन्होंने बताया कि आतंकी ठिकानों पर कई घातक हवाई हमले किए गए. उन्होंने कहा कि यहां पर मौजूद ईसाइयों को निशाना बनाया जा रहा था. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि ये हमले उनके आदेश पर किया गया है. उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया में काम कर रहे ISIS लड़ाकों को निशाना बनाकर ये हमले किए गए हैं. उन्होंने लिखा, "आज रात, कमांडर इन चीफ के तौर पर उनके निर्देश पर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया में ISIS आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की. ये एक शक्तिशाली और घातक हमला था."

अंजाम भुगतना पड़ेगा

ट्रंप का दावा है कि आतंकवादी मुख्य रूप से मासूम ईसाइयों को निशाना बना रहे हैं. उन्हें बेरहमी से मार रहे  थे.हिंसा उस स्तर पर पर पहुंच    गई है, जो कई सालों और यहां तक कि सदियों से नहीं देखी गई थी." ट्रंप ने लिखा,"मैंने पहले भी इन आतंकियों को चेतावनी दी थी. अगर उन्होंने ईसाइयों का कत्लेआम बंद नहीं किया तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा और आज रात, ऐसा ही हुआ."

धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने का वादा किया: ट्रंप 

राष्ट्रपति ट्रंप के मुताबिक, इस ऑपरेशन में आतंकियों पर सटीक हमले किए गए. ऐसा सिर्फ संयुक्त राज्य अमेरिका ही कर सकता है. ट्रंप ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद पर बड़े रुख को दिखाती है. उन्होंने लिखा, "मेरे नेतृत्व में, देश कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को बिल्कुल पनपने नहीं देने वाला है. राष्ट्रपति ने क्रिसमस पर जारी बयान में कहा कि नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टिनूबू ने क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर) सोशल मीडिया पर जारी एक बयान और पत्र में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने का वादा किया. टिनूबू  ने अपने बयान के साथ अटैच एक पत्र में कहा, "आपके राष्ट्रपति के तौर, मैं नाइजीरिया में धार्मिक स्वतंत्रता को स्थापित करने और अलग-अलग धर्मों के सभी लोगों को हिंसा से बचाने के लिए अपनी शक्ति के अंदर सब कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध हूं."

Donald Trump American Presidents Donald Trump
Advertisment