/newsnation/media/media_files/2025/09/03/donald-trump-2025-09-03-13-29-10.jpg)
donald trump Photograph: (Social Media)
यूक्रेन पर लगातार हमला करने वाले रूस पर अमेरिका अब और कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी में जुट गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया है कि वह रूस पर प्रतिबंध के दूसरे चरण की ओर बढ़ रहे हैं. ट्रंप का यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर बढ़ती नाराजगी के बीच वह मॉस्को या फिर रूस से कच्चा तेल आयात करने वाले खरीदारों पर रोक को और कड़ा कर सकता है.
रूस को धमकी दे चुके हैं ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार यूक्रेन पर लगातार हमला कर चुके हैं. वे रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने को लेकर धमकी दे चुके हैं. इस दौरान बातचीत को जारी रखने के कारण उन्होंने इस दौरान कोई बड़ा कदम नहीं उठाया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस ताजा बयान से स्पष्ट है कि वह अब रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अधिक आक्रामक रुख अपना सकते हैं. हालांकि ट्रंप ने अभी यह क्लीयर नहीं किया है कि वे इस फैसले को लागू करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं या प्रतिबंधों के दूसरे चरण में क्या होने वाला है.
ट्रंप की नाराजगी की वजह
अमेरिका के व्हाइट हाउस में जब एक पत्रकार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि वह क्या रूस पर प्रतिबंधों के दूसरे चरण को लागू करने वाले हैं तो इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि 'हां, बिल्कुल मैं पूरी तरह से इसके लिए तैयार हूं.' दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात से बेहद नाराज हैं कि वह इतने प्रयास के बाद भी यूक्रेन और रूस के बीच तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को रोकने में वे असफल रहे हैं. वहीं जनवरी, 2025 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालते वक्त उन्होंने दावा किया कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को जल्द खत्म कर देंगे.