Toronto Firing: कनाडा में पंजाबी सिंगरों के मोहल्ले में 100 राउंड फायरिंग, 16 से अधिक हथियार बरामद

Toronto Firing: कनाडा के टोरंटो में रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर 100 राउंड फायरिंग हो गई. मामले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से 16 हथियार बरामद हुए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Police File

Police (File)

Toronto Firing: कनाडा की राजधानी टोरंटो मे ताबड़तोड़ गोलीबरी हो गई. घटना टोरंटो के पश्चिमी इलाके की है. एक रिकॉर्डिंग स्टडियो के बाहर करीब 100 राउंड फायरिंग हुई है. घटना के बाद पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गनीमत रही कि हिंसक गोलीबारी में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. खास बात है कि जिस इलाके में फायरिंग हुई है, वहां कई सारे पंजाबी सिंगरों के घर है. वहां कई स्टूडियो भी बने हैं.

Advertisment

यह है पूरा मामला

उप प्रमुख लॉरेन पोग ने बताया कि तीन लोग मौके पर एक चोरी की गाड़ी से आए थे. चोरी की गाड़ी सीधा रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर रुकी, तीनों लोग कार से बाहर निकले और स्टूडियो के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान एक पुलिस वाहन पर भी गोलियां लगी हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Dev Deepawali: 17 लाख दीयों से जगमगाएगा पूरा काशी, बाबा विश्वनाथ की होगी खास पूजा, जानें कैसा रहेगा कार्यक्रम

पोग ने आगे बताया कि गोलीबारी के दौरान वे भागने लगे. पुलिस ने भी उनका पीछा किया और उनकी गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद वे तीनों पैदल भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके की तलाशी और कई हथियार बरामद हुए. हमलावरों ने छत और कूड़ेदान में हथियार छिपा रखे थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया. कुल 16 हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं, जिनमें दो असॉल्ट राइफलें और कई हैंडगन शामिल हैं. पुलिस ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो के अंदर से भी कई लोगों को गिरफ्तार किया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली नहीं भारत का यह पड़ोसी है दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 1900 के पार, तीन माह के लिए शादी पर प्रतिबंध

लोगों को पहले लगा आतिशबाजी हो रही है

घटनास्थल के पास एक बिल्डिंग में रहने वाली एलिसा विबे ने बताया कि वह गोलीबारी के वक्त बिस्तर पर थी. सबसे पहले गोलियों की 15 आवाजें आई तो उसे लगा कि यह आतिशबाजी की आवाज है, बाद में वह बालकनी में आई तो पता चला की यह तो गोलीबारी की आवाज है. 

इन सिंगरों के घर के बाहर हो चुकी है फायरिंग

बता दें, हाल ही में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर भी फायिरंग हुई थी. कनाडा के वैंकूवर में स्थित उनके घर के सामने ताबड़तोड़ गोलीबारी का वीडियो सामने आया था. मशहूर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर भी फायरिंग हो चुकी है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दो मिनट में चेक करें आपके मोबाइल नंबर पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं, फर्जी नंबर ऐसे ब्लॉक करें

 

 

Canada Firing
      
Advertisment